Welcome to the CG Now
Thursday, Mar 13, 2025
Mahadev Kawre Appointed Vice-Chancellor : IAS महादेव कावरे को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया
रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने आईएएस अधिकारी महादेव कावरे को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है। यह कदम राज्य में शिक्षा और जनसंचार के क्षेत्र में नई दिशा और सुधार लाने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है। महादेव कावरे वर्तमान में रायपुर के कमिश्नर के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।महादेव कावरे का प्रशासनिक अनुभव और शासन के क्षेत्र में गहरी समझ उन्हें इस महत्वपूर्ण भूमिका में एक सक्षम नेतृत्व प्रदान करती है। उनके इस पद पर नियुक्त होने से विश्वविद्यालय के शैक्षिक कार्यक्रमों और पत्रकारिता के क्षेत्र में नई ऊर्जा और प्रगति की उम्मीद जताई जा रही है।कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय की स्थापना पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की गई थी, और अब महादेव कावरे के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में शैक्षिक स्तर पर नई सोच और सुधार संभव हैं। उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम, शोध और अन्य अकादमिक गतिविधियों में सुधार की संभावना जताई जा रही है।महादेव कावरे की नियुक्ति से शिक्षा जगत में उम्मीदों का माहौल है, और छात्र-छात्राओं ने इस फैसले का स्वागत किया है। कावरे के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में नई दिशा और उन्नति की संभावना को लेकर सभी उत्साहित हैं।
Advertisment
जरूर पढ़ें