होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Vijay Aditya Singh Judeo’s Unique InitiativePrashant singh thkurMan Kills Wife and Three ChildrenSunil sinhaUllas mahapariksha abhiyanEci

Murder : : भाजपा नेता ने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Featured Image

Man Kills Wife and Three Childrenभाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। श्रद्धा (8), देवांश (7) और शिवांश (4) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी नेहा (32) गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपने परिवार को खत्म कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में सामने आया कि योगेश को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।यह घटना गंगोह के सांगाठेड़ा गांव की है, जहां दोपहर करीब डेढ़ बजे योगेश घर आया और कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद कमरे से लगातार गोलियों की आवाजें आईं। घर के दूसरे हिस्से में रहने वाले परिजन दौड़े और दरवाजा खटखटाया।'बच्चे मम्मी का साथ देते थे, इसलिए मार दिया'आरोपी ने बताया कि जब भी पत्नी से झगड़ा होता, बच्चे उसकी तरफदारी करते थे और कहते थे, "पापा आप गलत हो, मम्मी सही हैं।" इसी वजह से उसने तीनों को भी गोली मार दी।पुलिस पूछताछ में सामने आया कि योगेश मानसिक तनाव से गुजर रहा था और पिछले दो महीने से पत्नी को परेशान कर रहा था।पत्नी के चरित्र पर शक, छोटे बेटे का डीएनए टेस्ट कराना चाहता थायोगेश को छोटे बेटे शिवांश पर शक था कि वह उसका नहीं है, इसलिए वह डीएनए टेस्ट कराना चाहता था। इसे लेकर कई बार पत्नी से झगड़ा हुआ। आरोपी ने बताया कि उसे डर था कि पत्नी उसे जहर देकर मार सकती है, इसलिए उसने पहले ही यह कदम उठा लिया।पत्नी नीचे बैठी थी, तभी सिर में मारी गोलीजांच में सामने आया कि आरोपी ने पत्नी को ऊपर से सिर में गोली मारी, जो कान के पास से निकल गई। आशंका है कि नेहा नीचे बैठी थी और आरोपी खड़ा था। संभवतः वह पैर पकड़कर गुहार लगा रही हो और तभी गोली मारी गई।भाई की तहरीर पर केस दर्ज, पत्नी की हालत गंभीरकैराना निवासी रजनीश की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी योगेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है। पत्नी नेहा की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे चंडीगढ़ रेफर किया गया है।इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस अब इस हत्याकांड के हर पहलू की गहन जांच कर रही है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें