Murder : : भाजपा नेता ने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Faizan Ashraf
Updated At: 23 Mar 2025 at 11:18 AM
Man Kills Wife and Three Children
भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। श्रद्धा (8), देवांश (7) और शिवांश (4) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी नेहा (32) गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।
आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपने परिवार को खत्म कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में सामने आया कि योगेश को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
यह घटना गंगोह के सांगाठेड़ा गांव की है, जहां दोपहर करीब डेढ़ बजे योगेश घर आया और कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद कमरे से लगातार गोलियों की आवाजें आईं। घर के दूसरे हिस्से में रहने वाले परिजन दौड़े और दरवाजा खटखटाया।
'बच्चे मम्मी का साथ देते थे, इसलिए मार दिया'
आरोपी ने बताया कि जब भी पत्नी से झगड़ा होता, बच्चे उसकी तरफदारी करते थे और कहते थे, "पापा आप गलत हो, मम्मी सही हैं।" इसी वजह से उसने तीनों को भी गोली मार दी।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि योगेश मानसिक तनाव से गुजर रहा था और पिछले दो महीने से पत्नी को परेशान कर रहा था।
पत्नी के चरित्र पर शक, छोटे बेटे का डीएनए टेस्ट कराना चाहता था
योगेश को छोटे बेटे शिवांश पर शक था कि वह उसका नहीं है, इसलिए वह डीएनए टेस्ट कराना चाहता था। इसे लेकर कई बार पत्नी से झगड़ा हुआ। आरोपी ने बताया कि उसे डर था कि पत्नी उसे जहर देकर मार सकती है, इसलिए उसने पहले ही यह कदम उठा लिया।
पत्नी नीचे बैठी थी, तभी सिर में मारी गोली
जांच में सामने आया कि आरोपी ने पत्नी को ऊपर से सिर में गोली मारी, जो कान के पास से निकल गई। आशंका है कि नेहा नीचे बैठी थी और आरोपी खड़ा था। संभवतः वह पैर पकड़कर गुहार लगा रही हो और तभी गोली मारी गई।
भाई की तहरीर पर केस दर्ज, पत्नी की हालत गंभीर
कैराना निवासी रजनीश की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी योगेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है। पत्नी नेहा की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस अब इस हत्याकांड के हर पहलू की गहन जांच कर रही है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement