होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


New Appointments in CorporationsLiquor Smuggling CurbedShakha SangamRastriya swaym sevak sanghSar Panch Murder SolvedMurde

New NCERT Books for 2025-26: : नई शिक्षा नीति के तहत एनसीईआरटी की नई किताबें, छात्रों को मिलेगा गहरी समझ का मौका

Featured Image

New NCERT Books for 2025-26 Academic Year1 अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के साथ स्कूलों में चौथी, पांचवीं, सातवीं और आठवीं कक्षाओं के लिए एनसीईआरटी की नई पुस्तकों से पढ़ाई होगी। ये किताबें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत तैयार की गई हैं और इनका उद्देश्य छात्रों में गहरी समझ पैदा करना है। इस बार किताबों में कंटेंट कम किया गया है, जबकि गतिविधियों की संख्या बढ़ाई गई है ताकि बच्चे खेल-खेल में सीख सकें और पढ़ाई में बोरियत महसूस न हो।नई किताबों का आगमन और ब्रिज कोर्स की आवश्यकताचौथी और सातवीं कक्षा की नई किताबें अप्रैल के पहले सप्ताह में उपलब्ध हो जाएंगी, जबकि पांचवीं और आठवीं कक्षा की किताबें जून तक बाजार में आएंगी। एनसीईआरटी के अधिकारी ने बताया कि यदि किसी छात्र को किताबें समय पर न मिल सकें, तो वह उन्हें अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी खरीद सकता है। इसके अलावा, एनसीईआरटी के देशभर में 800 से अधिक विक्रेता हैं, जिनसे किताबें खरीदी जा सकती हैं।चूंकि पांचवीं और आठवीं कक्षा की किताबों की देरी से उपलब्धता हो रही है, इसलिए स्कूलों को पहले एक ब्रिज कोर्स कराना होगा। पांचवीं कक्षा के लिए यह कोर्स 30 दिनों का होगा और आठवीं कक्षा के लिए 45 दिनों का। इस कोर्स का उद्देश्य पुराने और नए पाठ्यक्रम के बीच गैप को पाटना है, ताकि छात्रों को बिना किसी परेशानी के नए पाठ्यक्रम की समझ हो सके।पुस्तकों की कमी का कोई डर नहींएनसीईआरटी ने इस बार पुस्तकें पर्याप्त मात्रा में तैयार की हैं ताकि छात्रों को किसी प्रकार की कमी का सामना न करना पड़े। साथ ही, यदि कोई छात्र या अभिभावक चाहें, तो वह एनसीईआरटी की वेबसाइट से किताबों का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।अगले शैक्षणिक सत्र में 9वीं से 12वीं तक की नई किताबें भी उपलब्ध कराई जाएंगी।यह कदम बच्चों की शिक्षा को और अधिक प्रभावी और समृद्ध बनाने के लिए उठाया गया है, जिससे वे न केवल बेहतर सीख सकें, बल्कि नए तरीके से ज्ञान प्राप्त कर सकें।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें