होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Anti Naksli OprationDantewadaCRPfCrpf indiaCrpf chhatisgarhOpration shankhnad

दिल्ली में मुख्यमंत्री पद का मंथन : आज शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक में होगा सीएम का चुनाव, क्या बीजेपी फिर देगी सरप्राइज?

Featured Image

दिल्ली में मुख्यमंत्री पद को लेकर मंथन तेज हो गया है। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक संपन्न हो गई, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नामों पर विचार किया गया। बैठक में महिला मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता का नाम प्रमुख रूप से सामने आया। उनके अलावा किसी अन्य महिला विधायक के नाम पर चर्चा नहीं हुई। वहीं, प्रवेश वर्मा का नाम भी संभावित उम्मीदवारों में शामिल किया गया। इसके अलावा, पंजाबी और वैश्य समुदाय से भी मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा हुई।मुख्यमंत्री पद के लिए दो नेताओं का नाम सबसे आगेसूत्रों के अनुसार, प्रवेश वर्मा और रेखा गुप्ता इस दौड़ में सबसे आगे हैं। हालांकि, बीजेपी का इतिहास रहा है कि वह कई बार सरप्राइज कैंडिडेट का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में पार्टी किसी अप्रत्याशित चेहरे को भी मौका दे सकती है, जैसा कि उसने अन्य राज्यों में किया है।आज शाम 7 बजे होगी दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठकदिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए आज शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहेंगे। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि यह बैठक 14 पंत मार्ग स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होगी, जहां विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा।दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा शपथग्रहण समारोहबीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बताया कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है, और अब शहर को एक नया नेतृत्व मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कल रामलीला मैदान में एक ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में आम जनता भी शामिल होगी, जिससे यह दिल्ली के राजनीतिक इतिहास की एक बड़ी घटना बनने जा रही है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें