Welcome to the CG Now
Monday, Mar 31, 2025
पीएम मोदी का 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरा: : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में 33 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
PM Modi’s ₹33,000 Cr Boost for Chhattisgarhप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 33 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसमें रेलवे, सड़क, ऊर्जा और आवास योजनाएं शामिल हैं।रेलवे को 2700 करोड़ की नई योजनाएंप्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ में रेलवे विकास को गति देने के लिए 4 रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और 7 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं से रेलवे नेटवर्क विस्तार के साथ यात्रियों और उद्योगों को लाभ मिलेगा।प्रमुख रेल परियोजनाएं:मंदिर हसौद-केंद्री-अभनपुर नई रेल लाइन (26 किमी, 353 करोड़ रुपये)खरसिया-झाराडीह चौथी रेल लाइन (6 किमी, 80 करोड़ रुपये)सरगबंदिया-मड़वारानी तीसरी व चौथी रेल लाइन (12 किमी, 168 करोड़ रुपये)दाधापारा-बिल्हा-दगौरी चौथी रेल लाइन (16 किमी, 256 करोड़ रुपये)निपनिया-भाटापारा-हथबंद चौथी रेल लाइन (23 किमी, 347 करोड़ रुपये)भिलाई-भिलाई नगर-दुर्ग चौथी रेल लाइन (12 किमी, 233 करोड़ रुपये)राजनांदगांव-डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन (31 किमी, 328 करोड़ रुपये)करगी रोड-सल्का रोड तीसरी रेल लाइन (8 किमी, 95 करोड़ रुपये)विकास को नई रफ्तार मिलेगीप्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से छत्तीसगढ़ में बुनियादी ढांचे का विस्तार होगा, जिससे परिवहन, उद्योग और व्यापार को मजबूती मिलेगी। रेलवे और अन्य योजनाओं से प्रदेश को आर्थिक विकास की दिशा में बड़ा फायदा होगा। पीएम मोदी का यह दौरा छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक साबित होने वाला है।
Advertisment
जरूर पढ़ें