प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागपुर और छत्तीसगढ़ दौरा: : संघ मुख्यालय में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी का दौरा, बिलासपुर में एनटीपीसी सीपत-3 पावर प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला

Faizan Ashraf
Updated At: 30 Mar 2025 at 09:42 AM
PM Modi’s Landmark Visit to Nagpur & Chhattisgarh: Key Events and Developments
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुड़ी पड़वा के अवसर पर नागपुर का दौरा करेंगे, जहां वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वे रेशिमबाग स्थित आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मोदी के स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नागपुर के 47 स्थानों पर विशेष तैयारियां की हैं।
संघ मुख्यालय का दौरा और महत्वपूर्ण बैठक
आरएसएस के शताब्दी वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी का संघ मुख्यालय का दौरा ऐतिहासिक माना जा रहा है। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि इस दौरे को लेकर पूरे विदर्भ क्षेत्र में भारी उत्साह है। प्रधानमंत्री मोदी डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर जाएंगे और संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार एवं माधव सदाशिव गोलवलकर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा, वे दीक्षाभूमि में डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे, जहां 1956 में डॉ. आंबेडकर ने अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था।
मोदी और भागवत की बैठक पर सबकी नजर
प्रधानमंत्री मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात पर सभी की निगाहें टिकी हैं। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि हर बार जब मोदी और भागवत मिलते हैं, तो वे संघ के कार्यों को और बेहतर बनाने और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हैं।
नागपुर में माधव नेत्रालय के नए केंद्र की आधारशिला
प्रधानमंत्री मोदी माधव नेत्रालय के एक नए प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे। यह सुपर-स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सा केंद्र 2014 में स्थापित हुआ था और नागपुर में उन्नत नेत्र उपचार सेवाएं प्रदान करता है। इस नई परियोजना के तहत 250 बिस्तरों वाला अस्पताल, 14 ओपीडी और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे, जिससे लोगों को किफायती और उच्च-स्तरीय नेत्र चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी।
बिलासपुर में एनटीपीसी सीपत-3 पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर दौरे के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एनटीपीसी के 800 मेगावाट क्षमता वाले सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट सीपत-3 की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना के शुरू होने से सीपत सुपर थर्मल पावर स्टेशन की कुल क्षमता 3,780 मेगावॉट हो जाएगी।
इस परियोजना की अनुमानित लागत 9,791 करोड़ रुपये है। यह पावर प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा जैसे राज्यों की बिजली आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक होगा। इसमें अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा, जिससे ईंधन दक्षता बढ़ेगी और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। एनटीपीसी ने आश्वस्त किया है कि यह संयंत्र पर्यावरणीय मानकों का पूर्ण रूप से पालन करेगा और सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement