होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Ramnavmi**CM Vishnu Deo Sai in Jashpur Today**Sthapna divasBJP Foundation WeekRamnavami 2025: Divine Surya Tilak for Ram Lalla in AyodhyaRamnavami

PPF नॉमिनी अपडेट के नए नियम पर: : PPF खाताधारकों को बड़ी राहत: अब नॉमिनी जोड़ना और अपडेट करना हुआ बिल्कुल मुफ्त ,2 करोड़ रुपये तक की सुरक्षा का रास्ता खुल

Featured Image

PPF Nominee Now Freeनई दिल्ली।देशभर के करोड़ों पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) खाताधारकों के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। अब PPF खाते में नॉमिनी जोड़ने या बदलने पर कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 को इस फैसले की घोषणा की। यह नियम 2 अप्रैल 2025 को जारी गजट नोटिफिकेशन के जरिए लागू किया गया है और तत्काल प्रभाव से देशभर में अमल में आ चुका है।पहले क्या होता था?अब तक यदि कोई खाताधारक अपने PPF खाते में नॉमिनी की जानकारी बदलता था या नया नाम जोड़ता था, तो उसे ₹50 का शुल्क देना होता था।सरकार ने अब इस शुल्क को पूरी तरह हटा दिया है, यानी अब यह प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क होगी।कितने नॉमिनी जोड़े जा सकते हैं?हाल में पारित बैंकिंग संशोधन विधेयक 2025 के तहत:खाताधारक अधिकतम 4 नॉमिनी जोड़ सकते हैं।यह नियम सिर्फ PPF पर ही नहीं, बल्कि बैंक डिपॉजिट, लॉकर और सेफ कस्टडी खातों पर भी लागू होगा।पहले जहां ₹5 लाख तक की राशि पर यह नियम लागू होता था, अब सीमा बढ़ाकर ₹2 करोड़ कर दी गई है।PPF खाते से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण तथ्य:ब्याज दर: वर्तमान में PPF पर 7.1% सालाना ब्याज मिलता है।जमा सीमा: खाताधारक सालाना न्यूनतम ₹500 और अधिकतम ₹1.5 लाख जमा कर सकते हैं।लॉकर नियम: कोऑपरेटिव बैंकों में अब डायरेक्टर्स का कार्यकाल 8 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया है।क्या बदल जाएगा इस फैसले से?नॉमिनी अपडेट की प्रक्रिया आसान और पारदर्शी होगी।आम खाताधारकों को वित्तीय योजना बनाने में मदद मिलेगी।बैंकों की प्रशासनिक प्रक्रियाओं में भी तेजी आएगी।सरकार का यह कदम वित्तीय समावेशन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है।अगर आप चाहें तो इसे इन्फोग्राफिक या पीडीएफ न्यूज पेज के रूप में भी डिजाइन कर सकता हूँ। बताइए।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें