होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


FirinigAgniveer bhartiAgniveerNational gemsRainPradip mishra

22 मार्च को रांची बंद : रांची बंद के कारण परीक्षार्थियों को दिक्कत, यूपीएससी आरटीएस परीक्षा 23 मार्च को

Featured Image

रांची बंद के कारण यूपीएससी आरटीएस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परेशानी हो सकती है। सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग को लेकर 22 मार्च को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक रांची बंद रहेगा, जिससे सड़कों पर वाहन नहीं चलेंगे।परीक्षा का समय और संभावित समस्याएंयूपीएससी की आरटीएस परीक्षा 23 मार्च को दो पालियों में आयोजित होगी।पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी।दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।रांची बंद के कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कठिनाई हो सकती है, इसलिए उन्हें पहले से यात्रा की योजना बनानी चाहिए।परीक्षा के दौरान रविवार सुबह 6:30 बजे से शाम 7 बजे तक परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी।पांच या अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा।लाठी, डंडे और हथियार लाने की अनुमति नहीं होगी।लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी।प्रशासन ने साफ किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।सिरमटोली बचाओ मोर्चा ने बंद के दौरान परीक्षार्थियों, एंबुलेंस और दवा दुकानों को छूट देने का निर्णय लिया है। अन्य सभी व्यवसायों और वाहनों से बंद में सहयोग की अपील की गई है।बंद को सफल बनाने की तैयारीबंद के समर्थन में झारखंड चेंबर, अंजुमन इस्लामिया, रोस्पा टावर दुकानदार संघ, ऑटो रिक्शा चालक संघ, बस चालक संघ जैसे संगठनों से सहयोग मांगा गया है। बंद को प्रभावी बनाने के लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर चक्का जाम किया जाएगा।बंद का उद्देश्य और अपीलयह बंद सिरमटोली सरना स्थल और सरहुल शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए बुलाया गया है। मोर्चा ने रांचीवासियों से इस बंद को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने की अपील की है। रांची बंद के कारण यूपीएससी परीक्षार्थियों को परेशानी हो सकती है। ऐसे में प्रशासन से मांग की जा रही है कि वे परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए विशेष व्यवस्था करें।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें