Welcome to the CG Now
Thursday, Apr 03, 2025
'Sikandar' Crosses ₹50 Crore: : "ईद पर 'सिकंदर' का धमाका, 2 दिनों में ₹50 करोड़ का आंकड़ा पार!"
"Eid Boost: 'Sikandar' Crosses ₹50 Crore in 2 Days, But Will It Sustain?"मार्च का महीना सिनेमा जगत के लिए सामान्य ही रहा, जहां कोई भी फिल्म खास सफलता नहीं हासिल कर पाई। इस बीच, फरवरी में रिलीज़ हुई 'छावा' पूरे महीने छाई रही। हालांकि, मार्च के अंत में सलमान खान की 'सिकंदर' ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी, और अब सवाल यह है कि यह फिल्म आगे कैसे प्रदर्शन करेगी?'Sikandar' का धमाकेदार स्वागत, लेकिन क्या यह बॉक्स ऑफिस पर बनी रहेगी?ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को लेकर उम्मीदें बहुत थीं। हालांकि, हाल ही में अपनी घड़ी को लेकर विवादों का सामना कर रहे सलमान का वक्त 'सikandar' के प्रदर्शन पर असर नहीं डाल सका। फिल्म को फैंस ने प्यार दिया और ईद पर शानदार कमाई की।कमाई के आंकड़े: 'Sikandar' का शानदार ओपनिंगफिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ₹26 करोड़ का कारोबार किया, जो त्योहारी मौसम को देखते हुए एक अच्छी शुरुआत मानी गई। दूसरे दिन यानी ईद के मौके पर, फिल्म ने ₹29 करोड़ की कमाई की, जिससे कुल दो दिनों की कमाई ₹55 करोड़ हो गई है। इस फिल्म को लगभग ₹200 करोड़ की लागत से बनाया गया है, और अब देखना होगा कि ये आंकड़े किस दिशा में बढ़ते हैं।अब असली टेस्ट: क्या 'Sikandar' बन पाएगी बॉक्स ऑफिस की बादशाह?अब फिल्म की असली परीक्षा तीसरे दिन से शुरू होगी, जब सप्ताह के सामान्य दिन शुरू होंगे और कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि 'सिकंदर' अपनी कमाई को बढ़ाकर बॉक्स ऑफिस पर एक लंबी रेस के लिए तैयार हो पाती है या नहीं।
Advertisment
जरूर पढ़ें