होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


EidEid ul fitrNamajIdgahMuslim festivalPrivate schools

सरहुल महोत्सव : : जशपुर में 30 मार्च को भव्य सरहुल सरना महोत्सव, केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव होंगे मुख्य अतिथि

Featured Image

जशपुर। वनांचल की पारंपरिक संस्कृति और आस्था का प्रमुख पर्व सरहुल सरना महोत्सव इस वर्ष 30 मार्च 2025 को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होकर चैत्र पूर्णिमा तक चलने वाला यह महोत्सव पूरे जशपुरांचल में गाँव-गाँव में आयोजित किया जाता है। इस बार जशपुर के दीपू बगीचा में सरहुल सरना पूजा महोत्सव समिति के तत्वावधान में विशेष भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में वनवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा, वाद्य यंत्रों और सरई फूल के साथ शामिल होंगे।**केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव होंगे मुख्य अतिथि**सरहुल सरना महोत्सव के मुख्य अतिथि जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री जुएल उरांव होंगे। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमंत रणविजय सिंह जूदेव करेंगे। इस आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सत्येंद्र सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।विशिष्ट अतिथि करेंगे शिरकतकार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे, जिनमें –राष्ट्रीय महामंत्री श्री योगेश बापट,संयुक्त महामंत्री श्री रामेश्वर राम भगत,सांसद श्री राधेश्याम राठिया,पूर्व मंत्री श्री गणेश राम भगत,विधायक श्रीमती रायमुनी भगत व श्रीमती गोमती साय,श्रीमंत प्रबल प्रताप सिंह जूदेव एवं श्रीमंत विक्रमादित्य सिंह जूदेव,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय,नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत,युवराज यश प्रताप सिंह जूदेव,वनवासी समाज के लोग निभाएंगे परंपराइस महोत्सव में वनवासी समाज के बैगा-पहान, सांस्कृतिक नृत्य मंडलियाँ पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। श्रद्धालु सरई फूल, नारियल, धूपबत्ती और सरहुल झंडा के साथ सरना स्थल पर पूजा अर्चना करेंगे।समिति ने की अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी की अपीलसरहुल सरना पूजा महोत्सव समिति के अध्यक्ष जगेश्वर राम, उपाध्यक्ष मनीजर राम भगत, महामंत्री गोविंद राम भगत और कोषाध्यक्ष प्रद्युमन सन्यासी ने सभी श्रद्धालुओं से इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।वनांचल की संस्कृति और परंपरा के इस पावन महोत्सव को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें