Welcome to the CG Now
Thursday, Mar 13, 2025
विशेष निशुल्क जांच शिविर का आयोजन : ग्रामीण अंचल सारागांव के सत्यम हॉस्पिटल में निशुल्क जांच शिविर – स्वास्थ्य सेवा का अनमोल अवसर
सारागांव, सत्यम हॉस्पिटल, विधानसभा रोड, सारागांव में 2 मार्च को एक विशेष निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल के तहत ओपीडी जांच पूरी तरह निशुल्क होगी, जबकि अन्य जांचों पर 20 प्रतिशत की छूट और दवाइयों पर 10 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी।आपातकालीन चिकित्सा, ट्रॉमा और क्रिटिकल केयर जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह हॉस्पिटल ग्रामीण अंचल के मरीजों के लिए जीवनरक्षक सेवाएँ प्रदान कर रहा है। साथ ही, आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए पूरी तरह निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है।इस विशेष शिविर में अनुभवी विशेषज्ञ अपनी सेवाएँ देंगेडॉ. लक्ष्मीकांत साहू (एम.डी., मेडिसिन विभाग)डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल (आईसीयू विशेषज्ञ)डॉ. आकाश दानोडिया (शिशु रोग विशेषज्ञ)डॉ. नेहा जायसवाल (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ)डॉ. एन. पुरोहित (स्तन कैंसर विशेषज्ञ)स्वास्थ्य से जुड़ी यह सुनहरी अवसर हाथ से न जाने देंस्थान – सत्यम हॉस्पिटल, विधानसभा रोड, सारागांवतिथि – 2 मार्च 2025समय – प्रातः 9:00 बजे सेइस महत्वपूर्ण शिविर में आएं और अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कराएं। आपकी सेहत, हमारी प्राथमिकता।
Advertisment
जरूर पढ़ें