Welcome to the CG Now
Wednesday, Mar 19, 2025
भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी शिव महापुराण कथा: : विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के सानिध्य में गूंजेगी शिव महिमा
जशपुरनगर। कुनकुरी ब्लॉक के पावन धरा मयाली में आयोजित सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ 21 मार्च को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। श्रद्धा और भक्ति के इस विराट आयोजन के लिए तैयारियां पूरे उत्साह के साथ अंतिम चरण में हैं।बेलजोरा नदी से उठेगा पुण्य कलश, भक्तिभाव से गूंजेगा माहौलभव्य कलश यात्रा का शुभारंभ शुक्रवार, 21 मार्च की प्रातः 7 बजे होगा। यह यात्रा रामसागर के गंझार-भंडरी मार्ग स्थित बेलजोरा नदी से प्रारंभ होगी, जहां सैकड़ों श्रद्धालु माताएं एवं बहनें पवित्र कलश में जल भरकर मंगल पदचाप करेंगी। वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच यह दिव्य कलश यात्रा गंझार, भंडरी, स्टेट हाईवे 7 से होते हुए आयोजन स्थल तक पहुंचेगी।श्रद्धालुओं से विशेष आह्वान, पारंपरिक परिधान में करें सहभागिताआयोजन समिति ने महिलाओं से भगवा, पीली या लाल साड़ी, एवं पुरुषों से कुर्ता-पायजामा धारण करने की अपील की है। साथ ही, प्रत्येक श्रद्धालु अपने घर से कलश और नारियल लेकर आएं, जिससे यह आयोजन और अधिक भव्य बन सके।पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे शिव महापुराण कथा का दिव्य वाचनइस पावन आयोजन में देश के ख्याति प्राप्त अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा जी श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा, सृष्टि के रहस्य और मोक्ष के पथ पर विस्तृत कथा सुनाएंगे। उनकी वाणी से शिव महापुराण की अमृतधारा बहेगी, जिससे समूचा वातावरण शिवमय हो उठेगा।प्राकृतिक शिवलिंग के सानिध्य में दिव्य आयोजनविशेष रूप से उल्लेखनीय है कि यह आयोजन मयाली स्थित विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग की छत्रछाया में हो रहा है, जिससे इस आयोजन का महत्व और भी बढ़ जाता है। शिवधाम मयाली इन दिनों श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से ओतप्रोत है।भव्य व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन और समिति तत्परश्रद्धालुओं की विशाल उपस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन और आयोजन समिति विशाल पंडाल, टेंट, पार्किंग, पेयजल, प्रसाधन और अन्य सुविधाओं की मुकम्मल व्यवस्था में जुटी हुई है। सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।गांव-गांव तक पहुंचा प्रचार, भक्तिमय होगी संपूर्ण नगरीआयोजन समिति के स्वयंसेवक शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक इस शुभ आयोजन का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस महायज्ञ में अधिकाधिक श्रद्धालुओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए हर द्वार पर संदेश पहुंचाया जा रहा है।धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से निवेदनशिव महापुराण कथा केवल एक कथा नहीं, बल्कि आध्यात्मिक जागरण का महासंगम है। इस दिव्य आयोजन में भाग लें, पुण्य लाभ अर्जित करें और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें।हर हर महादेव!
Advertisment
जरूर पढ़ें