होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Vijay Aditya Singh Judeo’s Unique InitiativePrashant singh thkurMan Kills Wife and Three ChildrenSunil sinhaUllas mahapariksha abhiyanEci

Road Accident :: : तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रेलर की टक्कर; महाकुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की मौत

Featured Image

Road Accident: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भीषण हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। शनिवार (8 फरवरी) की रात तेज रफ्तार बोलेरो (कार) और ट्रेलर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। 7 गंभीर घायल हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया। एक्सीडेंट बभनी के दरनखाड़ के पास हुआ है।हादसे में इनकी हुई मौत छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ आए थे। संगम स्नान के बाद श्रद्धालु बोलेरो में सवार वापस रायपुर लौट रहे थे। शनिवार देर रात बभनी के दरनखाड़ के पास बोलेरो की सामने से आ रहे ट्रेलर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया। डॉक्टर ने जांच के बाद लक्ष्मीबाई (30), अनिल प्रधान (37), ठाकुर राम यादव (58) और रूक्मणी यादव (56) को मृत घोषित कर दिया। इनकी हालत गंभीर रामकुमार यादव (33), दीलीप देवी (58), अभिषेक यादव (6), अहान यादव (4), योगी लाल (36), हर्षित यादव (ढाई वर्ष) और सुरेन्द्री देवी (32) घायल हैं। सभी 7 घायलों को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें