Welcome to the CG Now
Saturday, Apr 05, 2025
दर्दनाक हादसा: : झोपड़ी में सो रहे परिवार को ट्रेलर ने कुचला, तीन मासूमों की मौत, दो की हालत गंभीर
"Three Kids Killed in Sleep by Truck"गाजीपुर (उत्तर प्रदेश):जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। मां कामाख्या धाम के पास सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे डोम परिवार को एक बेकाबू ट्रेलर ने कुचल दिया। हादसे में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।खाना खाकर सोए थे बच्चे, रात में टूटा कहरगहमर क्षेत्र के पथरा गांव के पास एनएच 124सी के किनारे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाला लालजी डोम का परिवार रोज की तरह शुक्रवार रात को खाना खाकर सो गया था। देर रात भदौरा से गहमर की ओर जा रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया और झोपड़ी में घुस गया।तीन बच्चों की मौत, दो गंभीरइस भीषण हादसे में कबूतरी (5 वर्ष) और ज्वाला (2 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सपना (7 वर्ष), मां संतरा देवी (30) और एक अन्य बच्चे को गंभीर चोटें आईं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान सपना की भी मौत हो गई।घटना के समय घर पर नहीं था पितादुर्घटना के समय पिता लालजी डोम किसी काम से बाहर गया हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची गहमर कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फरार ट्रेलर को पुलिस ने पकड़ाघटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे बिहार बॉर्डर से पकड़ लिया है। गहमर कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गहरा सदमा है। ऐसी घटनाएं सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार ड्राइविंग की अनिवार्यता पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।अगर चाहें तो मैं इस पर आधारित एक संवेदनशील सोशल मीडिया पोस्ट या प्रेस रिलीज भी बना सकता हूँ। बताइए, कैसे आगे बढ़ें?
Advertisment
जरूर पढ़ें