होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Ramnavami 2025: Divine Surya Tilak for Ram Lalla in AyodhyaRamnavamiBastar Rising with Culture and PeaceKajri: The Battle for Freedom – Releasing Tomorrow**"Three Kids Killed in Sleep by Truck"**Amit Shah Arrives in Chhattisgarh

"Kajri The Battle for Freedom" Releasing Tomorrow : जशपुर से देशभर तक गूंजेगी 'कजरी' की आवाज – मानव तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस की दमदार शॉर्ट फिल्म कल होगी रिलीज

Featured Image

"Kajri The Battle for Freedom" Releasing Tomorrowजशपुर। जशपुर पुलिस एक बार फिर सामाजिक बदलाव की दिशा में अपनी रचनात्मक सोच और साहसिक कदम से देशभर में चर्चा बटोरने जा रही है। मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ चेतना जगाने वाली शॉर्ट फिल्म ‘कजरी: द बैटल फॉर फ्रीडम’ कल रिलीज होगी।इस फिल्म को खास बनाते हैं खुद पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, जिन्होंने इस फिल्म की कहानी लिखी है, निर्देशन किया है और अहम भूमिका भी निभाई है। उनके इस प्रयास को न केवल एक पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी के तौर पर देखा जा रहा है, बल्कि एक संवेदनशील कलाकार की चेतनात्मक अभिव्यक्ति के रूप में भी सराहा जा रहा है।फिल्म में छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे आरवी सिन्हा, शरद श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, और जशपुर की प्रसिद्ध लोक कलाकार आकांक्षा टोप्पो और केसर हुसैन जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं।कहानी में दिखाया गया है कि कैसे जशपुर पुलिस, साइबर सेल की मदद से दिल्ली जैसे महानगर में चल रहे एक मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करती है और एक पीड़िता को सुरक्षित निकालकर उसके परिवार से मिलवाती है।फिल्म की शूटिंग मुख्यतः जशपुर जिले में ही हुई है, जिससे इसकी जमीन से जुड़ी सच्चाई और भावनात्मक गहराई और भी प्रामाणिक हो जाती है।एसएसपी शशि मोहन सिंह का कहना है – "कजरी सिर्फ एक फिल्म नहीं, यह एक आंदोलन है। जब तक मानव तस्करी जैसी घटनाएं इस देश से खत्म नहीं हो जातीं, हमारी कोशिशें जारी रहेंगी। इस फिल्म के माध्यम से हम जन-जागरूकता की अलख जगा रहे हैं।"'कजरी: द बैटल फॉर फ्रीडम' कल रिलीज होगी, और यह केवल एक शॉर्ट फिल्म नहीं, बल्कि समाज की आंखें खोलने वाली एक सच्ची दास्तान बनकर सामने आएगी।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें