होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Liquor Smuggling CurbedShakha SangamRastriya swaym sevak sanghSar Panch Murder SolvedMurdeKalyan ashram jashpur

TRAIN ACCIDENT IN JHARKHAND: : झारखंड में मालगाड़ियों की भीषण टक्कर, 3 की मौत, 4 सीआईएसएफ जवान घायल

Featured Image

Severe collision of freight trains in Jharkhand, 3 dead, 4 CISF personnel injured.झारखंड के साहिबगंज जिले में मंगलवार (1 अप्रैल) तड़के एक भीषण रेल हादसा हुआ, जिसमें दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दोनों लोको पायलटों सहित 3 लोगों की जान चली गई, जबकि चार सीआईएसएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत बरहेट सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।रेलवे पुलिस के मुताबिक, एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी और उसी ट्रैक पर दूसरी मालगाड़ी आ गई। दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिससे दोनों ट्रेनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में अंबुज महतो और बीएस मॉल नामक दो लोको पायलटों की मौत हो गई, जिनमें अंबुज महतो बोकारो के निवासी थे और बीएस मॉल बंगाल के थे।टक्कर के बाद कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई और कई बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। रेलवे प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, और मेंटीनेंस का काम जारी है।घायल सीआईएसएफ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर व्यवधान उत्पन्न हो गया है, जिसके चलते यातायात प्रभावित हुआ। रेलवे ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें