होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


BurningForrest"RBI Permits Minors Above 10 to Operate Savings Accounts"RBI Allows Minors Over 10 to Open Independent Savings AccountsIps Officer transferCop Kills CopBihar

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: : 23 मार्च को महापरीक्षा अभियान का आयोजन

Featured Image

Mega Examination Campaign in Jashpur on March 23जशपुरनगर: उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 23 मार्च 2025 को महापरीक्षा अभियान का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अभिषेक कुमार के नेतृत्व में यह परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक जिले के 08 विकासखंडों—जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, कांसाबेल, फरसाबहार, पत्थलगांव और बगीचा—में आयोजित होगी।856 परीक्षा केंद्रों पर होगा आयोजनइस अभियान के तहत जिले में 856 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 19,851 शिक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की सफलता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर 08 निरीक्षण दलों का गठन किया गया है।निरीक्षण दल की जिम्मेदारीजिला निरीक्षण दल का नेतृत्व नरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक सह जिला परियोजना अधिकारी करेंगे। विभिन्न विकासखंडों में निरीक्षण की जिम्मेदारी निम्न अधिकारियों को दी गई है:दुलदुला एवं कुनकुरी: एम. जेड. यू. सिद्दकी, प्राचार्य, डाइट जशपुरमनोरा: सरोज संगीता भोई, वरिष्ठ संकाय सदस्य, डाइट जशपुरजशपुर: गोपाल राम, विकासखंड शिक्षा अधिकारीकांसाबेल: दुर्गेश देवांगन, विकासखंड शिक्षा अधिकारीफरसाबहार: विनोद पैंकरा, विकासखंड शिक्षा अधिकारीपत्थलगांव: मनीराम यादव, विकासखंड शिक्षा अधिकारीबगीचा: मनीराम यादव, विकासखंड शिक्षा अधिकारीग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसारप्रत्येक ग्राम पंचायत में प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठकों को ग्राम प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिनका दायित्व ग्राम साक्षरता केंद्रों के शिक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित कराना होगा।महापरीक्षा अभियान की जानकारी कोटवारों द्वारा मुनादी कराकर दी गई है। इसके अतिरिक्त—घर-घर संपर्क अभियान के तहत हल्दी-चावल देकर आमंत्रण (नेवता) दिया गया।दीवार लेखन, पोस्टर, बैनर के माध्यम से भी जागरूकता बढ़ाई गई।शिक्षा की ओर एक महत्वपूर्ण कदमयह राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान जन-जन को साक्षर बनाने और शिक्षा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रशासन ने सभी शिक्षार्थियों से इस अभियान में भाग लेने की अपील की है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें