होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Liquor Smuggling CurbedShakha SangamRastriya swaym sevak sanghSar Panch Murder SolvedMurdeKalyan ashram jashpur

"शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी: : "आज से छत्तीसगढ़ में शराब पर भारी छूट, नई नीति से कीमतों में कमी!"

Featured Image

"Good News for Drinkers: Liquor Prices Drop in Chhattisgarh!"छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। आज से प्रदेश में शराब की कीमतों में चार प्रतिशत तक की कमी आई है। सरकार ने नई आबकारी नीति लागू कर दी है, जिसके तहत अब शराब की बोतलें 40 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक सस्ती हो गई हैं। खासकर उन बोतलों पर, जो अधिक बिकती थीं, उनका दाम 20 रुपये से लेकर 300 रुपये तक घट चुका है।इससे न केवल मदिरा प्रेमियों को राहत मिलेगी, बल्कि नए नियमों के तहत कई नई शराब की दुकानें भी खोली जाएंगी। सरकार ने इस नई आबकारी नीति को 3 मार्च को आयोजित कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी थी। इसके अलावा, प्रदेश सरकार ने विदेशी शराब पर 9.5 प्रतिशत का आबकारी शुल्क भी समाप्त कर दिया है।हालांकि, प्रदेश में शराब की कीमतों में कमी और नई दुकानों के खुलने के बाद विरोध भी शुरू हो गया है। कुछ स्थानों पर स्थानीय लोग प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप रहे हैं और नई शराब दुकानों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।इन बदलावों से सरकार को उम्मीद है कि प्रदेश में शराब की खपत में बढ़ोतरी होगी, लेकिन इस बदलाव को लेकर विपक्ष और समाजिक संगठनों के बीच चर्चाएँ भी तेज हो सकती हैं।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें