Year Ender 2025: आस्था, जश्न और सफर सब पड़े भारी, दर्द और त्रासदियों का साल रहा 2025

प्रभु यीशु के जन्म पर्व क्रिसमस पर देश भर में उल्लास और आध्यात्मिक आनंद का वातावरण छा गया है राजधानी दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ के कुनकुरी तक गिरजाघर रोशनी से जगमगा उठे हैं और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या प्रार्थना सभाओं में सहभागी बनी है

Year Ender 2025: इन फिल्मों का रहा दबदबा, बॉक्स ऑफिस पर छाईं ये मूवीज, एक्शन, रोमांस और इतिहास का दिखा जलवा

देश के प्रमुख चर्चों में बुधवार की शाम से ही रौनक देखते ही बन रही है रंग बिरंगी रोशनियों क्रिसमस ट्री सितारों और झिलमिलाते बल्बों ने पूरे क्षेत्र को उत्सव के रंग में रंग दिया है देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु और पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे हैं वहीं कई चर्चों में सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं परिवारों ने मोमबत्तियां जलाकर शांति प्रेम और सुख समृद्धि की कामना की

क्रिसमस को लेकर चर्चों के बाहर छोटे छोटे बाजार भी सजे नजर आए जहां सांता क्लॉज की टोपी क्रिसमस ट्री सितारे मोमबत्तियां और सजावट का सामान जमकर खरीदा गया बच्चे सांता की पोशाक में बेहद उत्साहित दिखाई दिए कई चर्चों में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए और उपहार वितरित किए गए
छत्तीसगढ़ में खत्म हुई ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ सलामी व्यवस्था औपनिवेशिक परंपरा को समाप्त करने सरकार का बड़ा फैसला

क्रिसमस अब केवल ईसाई समाज तक सीमित नहीं रह गया है बड़ी संख्या में हिंदू सिख और मुस्लिम परिवार भी इस पर्व की खुशियों में शामिल होते दिखाई दिए और आपसी भाईचारे का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी में स्थित रोजरी की महा रानी महागिरजाघर में भी भव्य आयोजन किया गया बुधवार रात साढ़े ग्यारह बजे विशेष पूजा प्रारंभ हुई और जैसे ही रात बारह बजे गिरजाघरों के घंटे गूंजे बाल यीशु के जन्म की घोषणा के साथ पूरा परिसर उल्लास से भर उठा पवित्र मिस्सा बलिदान के बाद बधाई गायन से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया
एक जनवरी से बदलेगा ट्रेनों का समय, रेलवे ने जारी की नई समय सारिणी, 55 एक्सप्रेस और 8 पैसेंजर गाड़ियों के समय में बदलाव

क्रिसमस से पूर्व एक दिसंबर से आगमन काल मनाया जाता है इस अवधि में मसीही समाज उपवास प्रार्थना दान पुण्य और आत्म पवित्रीकरण के माध्यम से स्वयं को इस पावन पर्व के लिए तैयार करता है कड़ाके की ठंड के बावजूद मध्यरात्रि मिस्सा में सभी धर्मों के अनुयायियों ने सहभागिता कर आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया

क्रिश्चियन समाज सेवा सोसायटी के अध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को भी चर्चों में सुबह से प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा वहीं कुनकुरी के बिशप स्वामी एमानुएल करकेट्टा ने अपने क्रिसमस संदेश में प्रेम शांति और सद्भावना के साथ पर्व मनाने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ रही कटुता को संवाद और आपसी समझ के माध्यम से दूर किया जाना चाहिए
Christmas Special: जशपुर में आस्था और स्थापत्य का अद्भुत संगम कुनकुरी मे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च जहां एक साथ बैठ सकते हैं 10 हजार श्रद्धालु

प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं चर्चों के आसपास पुलिस बल तैनात है और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो
क्रिसमस पर BSNL का तोहफा, 1 रुपये वाला सिम ऑफर 5 जनवरी तक

कुल मिलाकर क्रिसमस के अवसर पर देश भर में रोशनी प्रार्थना और खुशियों से सजा यह पर्व प्रेम शांति और मानवता का सशक्त संदेश दे रहा है

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version