श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुल 10 ट्रिप्स, यात्रा होगी आसान और सुरक्षित
रायपुर। रथयात्रा महापर्व 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष पहल की है। यात्रियों की सुगम और व्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे ने गोंदिया से कटक और वापसी के लिए Train On Demand (TOD) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 08893/08894 नंबर से चलेगी और कुल 10 ट्रिप्स में यात्रियों को यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और ओडिशा के पवित्र रथयात्रा महोत्सव में भाग लेने की उत्सुकता को देखते हुए लिया गया है। यह विशेष ट्रेन श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और समयबद्ध यात्रा उपलब्ध कराएगी।
08893 (गोंदिया से कटक)
- यह ट्रेन 26 जून, 28 जून, 30 जून, 2 जुलाई और 5 जुलाई 2025 को दोपहर 1:30 बजे गोंदिया से रवाना होगी।
- रास्ते में यह ट्रेन डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, लखौली और महासमुंद स्टेशनों पर रुकेगी और फिर कटक पहुंचेगी।
08894 (कटक से गोंदिया)
- वापसी के लिए यह ट्रेन 28 जून, 29 जून, 1 जुलाई, 3 जुलाई और 7 जुलाई 2025 को चलाई जाएगी।
- वापसी मार्ग में ट्रेन कटक, भुवनेश्वर, संबलपुर और टिटलागढ़ स्टेशनों पर रुकते हुए गोंदिया पहुंचेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर टिकटों की अग्रिम बुकिंग करें ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके और उनकी यात्रा आरामदायक बनी रहे।
यह TOD स्पेशल ट्रेन रथयात्रा पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है, जो अब बिना असुविधा के पवित्र दर्शन का लाभ उठा सकेंगे। रेलवे की यह पहल न केवल यात्रा सुविधा को बढ़ाएगी बल्कि यात्रियों के प्रति उसकी सामाजिक संवेदनशीलता को भी दर्शाती है।