Operation Sindoor Movie Announcement: हाल ही में खबरें आई थीं कि सैन्य मिशन ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने की होड़ कई फिल्म स्टूडियोज़ के बीच लगी हुई है। इसी कड़ी में हाल ही में फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी गई, साथ ही इसका पोस्टर भी जारी हुआ। लेकिन इस ऐलान के तुरंत बाद फिल्म के निर्देशक उत्तम माहेश्वरी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी।
ऑपरेशन के दो दिन बाद ही फिल्म का एलान
डायरेक्टर उत्तम माहेश्वरी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के महज दो दिन बाद फिल्म की घोषणा कर दी थी। यह ऑपरेशन 7 मई को हुआ था, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। ऐसे संवेदनशील माहौल में फिल्म का प्रमोशन करना लोगों को नागवार गुज़रा और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। आखिरकार, बढ़ते विरोध को देखते हुए निर्देशक ने माफी मांगने का फैसला किया।
निर्देशक ने दी सफाई, जताया खेद
उत्तम माहेश्वरी ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट साझा करते हुए लिखा, “हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित फिल्म की घोषणा करने के लिए मैं दिल से माफी चाहता हूं। यह फिल्म भारतीय सेना के हालिया साहसिक प्रयासों से प्रेरित है। मेरा उद्देश्य कभी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना या माहौल को भड़काना नहीं था।”
देशभक्ति से प्रेरित है प्रोजेक्ट, पैसा कमाने का मकसद नहीं
डायरेक्टर ने आगे स्पष्ट किया, “एक फिल्ममेकर के तौर पर मैं भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान से बहुत प्रभावित हूं और चाहता था कि यह कहानी सामने आए। यह प्रोजेक्ट सिर्फ देशभक्ति और सम्मान की भावना से प्रेरित है, ना कि पैसे या शोहरत के लिए। लेकिन मैं समझता हूं कि समय की संवेदनशीलता के कारण कई लोगों को ठेस पहुंची होगी, और इसके लिए मुझे खेद है।”
सेना और पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
अपने बयान के अंत में उत्तम माहेश्वरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना का आभार जताया। उन्होंने कहा, “यह फिल्म केवल एक कहानी नहीं, बल्कि देश की भावना और सामाजिक छवि का प्रतीक है। हमारा सम्मान और प्रार्थनाएं हमेशा उन शहीदों और सैनिकों के साथ हैं जो हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाज़ी लगाते हैं।”