छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले से गणेश विसर्जन के मौके पर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ग्राम आमाटोली में रविवार की रात जुलूस के दौरान एक तेज रफ्तार SUV वाहन ने भीड़ को कुचल दिया। इस घटना में 6 वर्षीय मासूम रितेश की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि चालक शराब के नशे में था और नियंत्रण खो बैठा। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गणेश विसर्जन में हादसा: डीजे पर नाचते-नाचते गिरे 15 साल के बच्चे की मौत, हार्टअटैक की आशंका
गणेश विसर्जन जुलूस में घुसा SUV, मासूम की मौत
ग्राम आमाटोली में गणेश विसर्जन का जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान अचानक एक SUV वाहन भीड़ में घुस आया और लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गया। इस घटना में गांव के कई लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
घटना में संध्या (22), सुरजमनी (24), अनाया (1), रितेश (6), अनिता (45), दिव्यांशी (5), आसना (2), कल्पना (5) और कांता (40) घायल हुए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल रितेश को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
शराब के नशे में था ड्राइवर
ग्रामीणों के अनुसार, हादसा करने वाला चालक शराब के नशे में धुत था। नशे की हालत में उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। परिजन मासूम की मौत की खबर सुनकर बेहाल हो गए। ग्रामीणों में गुस्सा है कि त्यौहार के जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिसकी वजह से यह हादसा इतना बड़ा रूप ले पाया।
दुर्घटना के बाद आरोपी चालक ने थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हादसे में शामिल SUV वाहन अभी भी लापता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन की तलाश तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कठोर धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। वहीं घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।