रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह बहुप्रतीक्षित परीक्षा 26 जून से 29 जून 2025 तक दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी।
परीक्षा की समय-सारणी
- प्रथम पाली: सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक
- द्वितीय पाली: दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक
आयोग द्वारा तीन परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा के संचालन के लिए नवीन ठाकुर को नोडल अधिकारी और केदार पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
एनएच-43 पर रफ्तार कहर: तेज रफ़्तार, दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक की दर्दनाक मौत
पारदर्शिता और सुविधा को प्राथमिकता
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि परीक्षा संचालन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए और लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं, जिससे वे बिना किसी बाधा के परीक्षा दे सकें।
प्रशासन की सतर्कता और सुनियोजित तैयारी से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि राज्य सेवा परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो और योग्य अभ्यर्थियों को निष्पक्ष अवसर प्राप्त हो।