उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है.यहां जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराकर पलट गई और देखते ही देखते उसमें आग लग गई.इस भीषण हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसका इलाज चल रहा है
जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार सुबह जहांगीराबाद-बुलंदशहर मार्ग पर गांव चांदौक चौराहे के पास हुआ. बदायूं जिले के थाना सहसवान अंतर्गत गांव चमनपुरा निवासी तनवीर अहमद दिल्ली से अपनी बेटियों गुलनाज और मोमिना, बेटे तनवीज अहमद, एक अन्य किशोरी निदा उर्फ जेवा, जुबेर अली (निवासी खैरपुर बल्ली) और दो वर्षीय पोते जैनुल के साथ एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस दिल्ली लौट रहे थे
रास्ते में जहांगीराबाद क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और पलट गई
टक्कर के बाद कार में आग लग गई.भीतर फंसे लोग बाहर नहीं निकल सके और मोमिना, तनवीज, निदा, जुबेर अली और दो वर्षीय मासूम जैनुल की मौके पर ही जलकर मौत हो गई.गंभीर रूप से झुलसी गुलनाज को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया.बुलंदशहर के एसपी ग्रामीण तेजवीर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब 5.50 बजे हुआ.प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से वाहन का नियंत्रण बिगड़ा और यह हादसा हुआ
बताया गया है कि सभी लोग दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे, हादसे की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों की चुनौती को उजागर करता है
मासूम सहित पूरे परिवार की इस दुखद मौत ने सबको झकझोर दिया है