छत्तीसगढ़ बनेगा ऊर्जा का महाशक्ति केंद्र! : 3 लाख करोड़ का निवेश, न्यूक्लियर-सोलर-थर्मल से बनेगा ऊर्जा हब,अदानी,जिंदल और NTPC सहित कई कंपनियों ने किया निवेश

Faizan Ashraf
Updated At: 10 Mar 2025 at 03:31 PM
रायपुर,
छत्तीसगढ़ अब ऊर्जा क्रांति की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है। रायपुर में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ एनर्जी इंवेस्टर्स समिट’ में कई बड़ी कंपनियों ने 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की है। इस अभूतपूर्व निवेश से राज्य में परमाणु, थर्मल, सौर और पंप्ड स्टोरेज जैसे बिजली उत्पादन के नए प्रोजेक्ट शुरू होंगे। इससे न केवल औद्योगिक विकास को बल मिलेगा, बल्कि आम जनता को भी सस्ती और सतत बिजली उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस निवेश को छत्तीसगढ़ के ऊर्जा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य छत्तीसगढ़ को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना और इसे देश का ऊर्जा हब स्थापित करना है। इस निवेश से राज्य की बिजली उत्पादन क्षमता नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी और हरित ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा।”
परमाणु ऊर्जा से नया युग शुरू, न्यूक्लियर प्लांट पर 80,000 करोड़ का निवेश
परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में एनटीपीसी ने 80,000 करोड़ रुपये की लागत से 4200 मेगावाट क्षमता का न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट लगाने की योजना बनाई है। यह परियोजना छत्तीसगढ़ के ऊर्जा क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करेगी और स्वच्छ व कुशल ऊर्जा का उत्पादन करेगी।
थर्मल पावर में बंपर निवेश, 1 लाख करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं
थर्मल ऊर्जा के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ को बड़ी कामयाबी मिली है।
अदानी पावर 66,720 करोड़ रुपये खर्च कर कोरबा, रायगढ़ और रायपुर में 1600-1600 मेगावाट के तीन थर्मल पावर प्लांट स्थापित करेगा।
जिंदल पावर रायगढ़ में 12,800 करोड़ रुपये के निवेश से 1600 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगा।
सरदा एनर्जी रायगढ़ में 660 मेगावाट क्षमता के प्लांट के लिए 5,300 करोड़ रुपये लगाएगी।
एनटीपीसी और सीएसपीजीसीएल मिलकर 41,120 करोड़ रुपये की लागत से 4500 मेगावाट बिजली उत्पादन करेंगी।
सौर ऊर्जा में क्रांतिकारी कदम, 10,000 करोड़ रुपये का निवेश
राज्य सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए जिंदल पावर और एनटीपीसी ग्रीन के साथ मिलकर 2500 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन की योजना बनाई है। इसमें
डोलेसरा में 500 मेगावाट और
रायगढ़ में 2000 मेगावाट के सौर प्लांट शामिल होंगे।
पीएम कुसुम योजना के तहत 4100 करोड़ रुपये की लागत से 675 मेगावाट सौर बिजली का उत्पादन किया जाएगा और 20,000 सोलर पंप लगाए जाएंगे, जिससे किसानों को सस्ती और निर्बाध बिजली मिलेगी।
पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट: जलविद्युत से होगी बिजली उत्पादन की नई शुरुआत
जलविद्युत के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को 57,046 करोड़ रुपये की लागत से 8700 मेगावाट क्षमता के पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट मिले हैं।
एसजेएन कोटपाली में 1800 मेगावाट
जिंदल रिन्यूएबल द्वारा 3000 मेगावाट के जलविद्युत प्रोजेक्ट शुरू होंगे।
छत्तीसगढ़ बनेगा ऊर्जा हब, औद्योगिक विकास को मिलेगा बल
छत्तीसगढ़ पहले से ही 30,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। अब हर व्यक्ति को 2048 किलोवाट-घंटे बिजली मिल रही है। इन निवेशों से राज्य जल्द ही भारत के सबसे बड़े ऊर्जा उत्पादकों में शामिल हो जाएगा। इससे उद्योगों, किसानों और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी।
मुख्य निवेश और योजनाएं
1. परमाणु ऊर्जा: 80,000 करोड़ रुपये से 4200 मेगावाट न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट।
2. थर्मल पावर: 1,07,840 करोड़ रुपये का निवेश, 10,000+ मेगावाट बिजली उत्पादन।
3. सौर ऊर्जा: 10,000 करोड़ रुपये से 2500 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन।
4. पीएम कुसुम योजना: किसानों के लिए 4100 करोड़ रुपये से 675 मेगावाट सौर ऊर्जा और 20,000 सोलर पंप।
5. पंप्ड स्टोरेज परियोजनाएं (PSP): 57,046 करोड़ रुपये से 8700 मेगावाट जलविद्युत परियोजनाएं।
6. बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (BESS): 2,600 करोड़ रुपये का निवेश।
7. पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क: 17,000 करोड़ रुपये से बिजली वितरण नेटवर्क का आधुनिकीकरण।
8. RDSS (वितरण क्षेत्र योजना): 10,800 करोड़ रुपये से वितरण इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार।
9. क्रेडा सौर पहल: 3,200 करोड़ रुपये से सौर ऊर्जा का विस्तार।
10. सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा: 2,500 करोड़ रुपये से सरकारी इमारतों में सौर ऊर्जा परियोजनाएं।
छत्तीसगढ़ का भविष्य अब ऊर्जा से रोशन
राज्य सरकार और उद्योगपतियों के इस ऐतिहासिक सहयोग से छत्तीसगढ़ न केवल आत्मनिर्भर ऊर्जा राज्य बनेगा, बल्कि पूरे देश के लिए ऊर्जा आपूर्ति का केंद्र भी बनेगा। यह निवेश प्रदेश के औद्योगिक, कृषि और घरेलू क्षेत्रों में सस्ते और सतत ऊर्जा आपूर्ति का नया युग लेकर आएगा।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा
Advertisement