फैमिली वीक शुरू होने वाला है। इसमें मुनव्वर की बहन, अंकिता लोखंडे की मां, मन्नारा की बहन, अभिषेक कुमार की मां, विकी जैन की मां और ईशा मालवीय के पापा आने वाले हैं।
Bigg Boss 17: सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में जब से अभिषेक की री-एंट्री हुई है। तब से घर में काफी बवाल देखा जा रहा है। अभिषेक को ईशा और समर्थ ने मिलकर अभिषेक को इतना पोक किया कि वो अपना आपा खो बैठे और समर्थ को एक थप्पड़ मार दिया। इस बात को लेकर वीकेंड का वार में सलमान ने दोनों की जमकर डांटा। ऐसे में जब ईशा से सलमान ने पूछा कि तुम क्या करती अगर अभिषेक की जगह होती इस पर ईशा ने कहा मार देती। इस पूरे मामले का दोष समर्थ पर आया। इसी बात को लेकर समर्थ और ईशा के बीच बहस हुई और हैरान करने वाली बात ये थी कि उसने नेशनल टीवी पर गाली देनी शुरू कर दी।
अचानक ही खराब हुआ समर्थ का मूड
दरअसल, बिग बॉस 17 के इस वीकेंड का वार में सलमान खान के जाने के बाद शो पर तब्बू ने एंट्री की। उन्होंने घरवालों के साथ ढेर सारी मस्ती की। तब्बू ने टास्क के नाम पर कई गेम खेले, जिसमें कंटेस्टेंट ने खूब एंजॉय किया। वहीं, तब्बू के जाते ही समर्थ ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी भड़क भी रहे हैं। लोगों को समर्थ का नेशनल टीवी पर ईशा के सामने गाली देना पसंद नहीं आया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि समर्थ का मूड काफी खराब नजर आ रहा है। वह ईशा से दूर रहने के लिए कह रहे थे, लेकिन ईशा बार ब्वॉयफ्रेंड के पास ही खड़ी थीं।
समर्थ ने नेशनल टीवी पर दी गाली
वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान समर्थ और ईशा में अभिषेक को लेकर कोई बात होती है। इसी के बाद ही नेशनल टीवी पर खुलेआम समर्थ ने एक नहीं बल्कि कई बार गाली दी। हालांकि, उसकी गाली को म्यूट कर दिया है। इसे बाद ईशा उसे बार-बार बोलती है, 'तुम ऐसे मुझे गाली नहीं दे सकते हो। तुम मुझे क्यों दे रहे हो?' इसके बाद समर्थ शांत होकर कहता है कि तूझे नहीं दे रहा हूं गाली। वो फिर से बार-बार एक ही शब्द बोलते हैं, जिसके बाद दोनों अलग हो जाते हैं। समर्थ और ईशा की इस बहस का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस हो रही है।