होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Teacher recurrentFlag marchThagiLumbniNepalPoet

बेरोजगार युवाओं से ठगी : : नौकरी के नाम पर युवाओं से ठगी, GOOD WAY TEAM कंपनी का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

Featured Image

नौकरी के सपने दिखाकर बेरोजगार युवाओं को फंसाने वाली ठगी का बड़ा मामला उजागर हुआ है। GOOD WAY TEAM नामक संस्था के नाम पर बेरोजगारों से रजिस्ट्रेशन फीस, आईडी और इंश्योरेंस के नाम पर प्रति व्यक्ति ₹31,000 की ठगी की गई। जब पीड़ितों को कपड़े और कॉस्मेटिक सामान बेचने और अन्य लोगों को जोड़ने की शर्त रखी गई, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ।ऐसे फंसाए बेरोजगार युवाप्रार्थिया पूर्णिमा साहू को अपनी सहेली से GOOD WAY TEAM के बारे में पता चला, जहां नौकरी देने की बात कही जा रही थी। संपर्क करने पर संस्था के मैनेजर राहुल नवरंग ने रजिस्ट्रेशन और ट्रेनिंग फीस के नाम पर ₹3,000 लिए और बातचीत करने से मना कर दिया। ट्रेनिंग के बाद इंटरव्यू में चयनित होने का झांसा दिया गया और मात्र 1 घंटे में ड्रेस, आईडी और इंश्योरेंस के लिए ₹28,000 जमा करने का दबाव बनाया गया।पीड़ितों ने यह राशि जमा कर दी और काम शुरू किया, लेकिन जल्द ही पता चला कि असल में उन्हें कंपनी का प्रोडक्ट बेचना और नए लोगों को जोड़ना होगा, तभी पेमेंट मिलेगा। इस धोखाधड़ी का अहसास होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तारपीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने GOOD WAY TEAM कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मैनेजर राहुल नवरंग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने नौकरी देने के नाम पर ठगी करने और अलग-अलग स्कीम के तहत पैसों की उगाही करने की बात कबूल की।संस्था का ठगी करने का तरीकाGOOD WAY TEAM कंपनी के तहत चार स्कीम चलाई जा रही थीं, जिनमें लोगों को ₹30,000 और ₹31,000 तक निवेश करवाया जाता था।₹5,100 पर 14% कमीशन₹9,000 पर 19% कमीशन₹28,000 पर 24% कमीशन₹46,000 पर 29% कमीशनशुरुआत में पैसा लगाने पर कमीशन स्कीम की जानकारी नहीं दी जाती थी। बाद में लोगों से कहा जाता कि अपने अंदर दो अन्य लोगों को जोड़ो, फिर उनके डाले गए पैसे का कमीशन मिलेगा। इस तरह करीब 80 लोग इस ठगी का शिकार हुए।गिरफ्तार आरोपी1. राहुल नवरंग (22 वर्ष) – ग्राम पथेरी, थाना पथरिया, जिला मुंगेली2. सुभाष चौधरी (28 वर्ष) – बाबूबवनी, थाना गमदिया, जिला मधेपुरा (बिहार)3. प्रभात राय दास (24 वर्ष) – ग्राम भरीडीह, थाना मरवाही, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही4. कुलेश्वरी साहू (18 वर्ष) – ग्राम अमलडीह, थाना लोरमी, जिला मुंगेलीपुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें