Welcome to the CG Now
Friday, Mar 14, 2025
सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का पांचवां चरण शुरू: : 18 मार्च को जारी होगी डीएड अभ्यर्थियों की शाला आवंटन सूची
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के पांचवें चरण की शुरुआत हो गई है। यह प्रक्रिया हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत पूरी की जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस भर्ती को ऑफलाइन मोड में संचालित करने का आदेश दिया है, जिसका क्रियान्वयन लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा किया जा रहा है।हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई प्रक्रियागौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश पर बीएड धारक 2621 सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई थी। इसके बाद इन रिक्त पदों पर डीएड धारक अभ्यर्थियों को मौका देने के लिए पांचवें चरण की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई।ऑनलाइन काउंसिलिंग नहीं मिलेगी, 18 मार्च को जारी होगी सूचीइस बार की भर्ती प्रक्रिया में पिछले चरणों की तरह ऑनलाइन काउंसिलिंग का विकल्प नहीं दिया गया है। इसके बजाय शाला आवंटन की सूची विभाग के पोर्टल पर 18 मार्च को जारी की जाएगी।दस्तावेज सत्यापन के बाद मिलेगी नियुक्तिशाला आवंटन सूची जारी होने के बाद संबंधित अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा। दस्तावेज सत्यापन की यह प्रक्रिया आवंटी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में पूरी की जाएगी। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।सहायक शिक्षकों के लिए सुनहरा अवसरइस प्रक्रिया के तहत चयनित डीएड धारक अभ्यर्थियों को सरकारी स्कूलों में सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्ति दी जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया उन अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो लंबे समय से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे थे।शिक्षा विभाग ने दी जरूरी सूचनालोक शिक्षण संचालनालय ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे नियमित रूप से विभागीय पोर्टल पर अपडेट चेक करते रहें और दस्तावेज सत्यापन की निर्धारित प्रक्रिया को समय पर पूरा करें, ताकि उनकी नियुक्ति में किसी प्रकार की परेशानी न हो।सरकार की प्राथमिकता – गुणवत्तापूर्ण शिक्षाराज्य सरकार का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है। इसी उद्देश्य से भर्ती प्रक्रिया को न्यायालय के निर्देशानुसार संचालित किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें