आयशा जुल्का 'हश हश' के जरिए कर रही हैं ओटीटी पर डेब्यू, अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी वेब सीरीज़

admin
Updated At: 14 Sep 2022 at 02:03 PM
नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्री आयशा जुल्का प्राइम वीडियो के वेब सीरीज 'हश हश' के जरिए ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही है। आयशा जुल्का की साल 2010 में आखरी फिल्म 'अदा' प्रदर्शित हुई थी। आठ साल के लंबे अंतराल के बाद वह अनिल शर्मा की फिल्म 'जीनियस' में नजर आई थी और अब वेब सीरीज 'हश हश' मे नजर आएंगी। तनुजा चंद्रा के निर्देशन बनी इस सीरीज में आयशा जुल्का के साथ जूही चावला, सोहा अली खान, करिश्मा तन्ना, कृतिका कामरा और शाहना गोस्वामी मुख्य किरदारों में दिखाई देंगी।
इस वेब सीरीज का ट्रेलर मुंबई में लांच हुआ। ट्रेलर लांच के दौरान सीरीज की सभी महिला मंडल मौजूद थी, सिवाय जूही चावला के। पता चला कि वह स्वास्थ कारणो से जूही चावला नही आ सकी। उनको मिस करते हुए आयशा जुल्का ने कहा, 'आज अगर जूही चावला भी इवेंट पर होती तो मुझे बहुत खुशी होती, क्योंकि यंग जनरेशन की लडकियों के साथ खुद को थोड़ा अकेले महसूस कर रही हूं।' उन्होंने आगे यह भी कहा कि वैसे मैं भी अभी यंग ही हूं, लेकिन यहां जो लड़कियां हैं, वो टीनएज की है। जूही चावला हमारी हमउम्र है, उनके साथ मैं बहुत सहज महसूस करती हूं।'
ओटीटी के आने से बहुत सारे कलाकारों को काम मिलने शुरू हो गए है। हर तरह के लोगों के लिए किरदार लिखे जा रहे है। आयशा जुल्का कहती है, 'जब से ओटीटी शुरू हुआ है। तब से ओटीटी के सभी कार्यक्रम देखती आई हूं। काफी समय से ओटीटी से जुड़ना चाह रही थी । मुझे मौका मिला है, इसे लेकर बहुत ही उत्साहित हूं। एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर सभी के लिए काम है।' ओटीटी पर अपने काम करने के अनुभव के बारे में आयशा जुल्का कहती है, 'ओटीटी पर बहुत ही प्लानिंग के साथ काम होता है, जब कि मेरे समय फिल्मों में ऐसा नहीं होता था।'
इस सीरीज का निर्देशन तनुजा चंद्रा ने किया है। दिलचस्प बात यह है कि 'हश हश' सीरीज के जरिए तनुजा चंद्रा भी ओटीटी पर बतौर निर्देशक कदम रख रही है। आयशा जुल्का कहती है, 'अपने अभिनय करियर में पहली बार महिला निर्देशक के साथ काम किया है। तनुजा चंद्रा के साथ काम करके यह समझ में आया कि वह महिला किरदारों को कितनी सहजता से पेश करती है। इस सीरीज की खासियत यह है कि यह पूरी तरह से वुमन सीरीज है जिसमें कलाकारों से लेकर ज्यादातर क्रू मेंबर भी महिलाएं ही है।'
महिला कलाकारों के बारे में ऐसी धारणा रही है कि फिल्मों में एक उम्र के बाद उन्हें भाभी और मां के ही किरदार मिलते है। जिसमे कुछ खास करने को नही होता है। ओटीटी के आने से अब महिलाओं को भी ध्यान में अच्छे अच्छे किरदार लिखे जा रहे हैं। आयशा जुल्का कहती है, 'हश हश' बॉलीवुड के बाद डिजिटल मीडिया पर मेरी डेब्यू सीरीज है। प्राइम वीडियो ने एक औरतों की कहानी दर्शाने का एक बेहतर बेंचमार्क सेट करता है, जो काबिले तारीफ है। इस सीरीज को करके मुझे बहुत अच्छा लगा। कहने को तो यह एक सीरीज है, लेकिन मेरे लिए यह तीन फिल्म के बराबर है।'
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement