नए साल में कार खरीदना हो रहा महंगा, जानें कौन-कौन सी कंपनियां बढ़ा रही हैं दाम

admin
Updated At: 01 Jan 2023 at 11:23 PM
साल 2023 की शुरूआत हो गई है। अब कार कंपनियां भी एक-एक करके अपनी कारों के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा करने वाली हैं। कई कंपनियों की ओर से पहले ही इस बात की जानकारी दे दी गई थी कि वह नए साल में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि नए साल में किन-किन कंपनियों की कारों को खरीदना महंगा हो रहा है।
मारुति सुजुकी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की ओर से भी कारों की कीमत नए साल में बढ़ने वाली है। कंपनी ने दिसंबर में इसकी जानकारी दी थी। लेकिन इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि कितनी कीमतें बढ़ेंगी।
टाटा मोटर्स

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी में शामिल टाटा मोटर्स भी जनवरी 2023 में अपनी सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। कंपनी आईसीई इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिक कारों और कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा जनवरी में कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक, शैलेश चंद्र ने हाल ही में एक बातचीत में बताया था कि कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टियागो की कीमत में भी बढ़ोतरी कर रही है। यह कीमत बढ़ोतरी 20,000 बुकिंग के बाद नए ग्राहकों की बुकिंग के लिए लागू होगी।
होंडा

जापानी कार कंपनी होंडा की ओर से भी नए साल में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी। कंपनी ने दिसंबर में ही इसकी जानकारी दे दी थी। दी गई जानकारी के मुताबिक सभी वाहनों की कीमतों में करीब तीस हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
फॉक्सवैगन

जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन की ओर से भी अब कभी-भी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया जा सकता है। कंपनी ने भी दिसंबर में अपनी सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की जानकारी दी थी। हालांकि कंपनी की ओर से यह नहीं बताया गया था कि कितनी कीमत बढ़ाई जाएंगी।
एमजी मोटर्स

ब्रिटिश कार कंपनी एमजी की ओर से भी नए साल में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही इसका एलान कर सकती है। भारत में एमजी की ओर से एस्टर, हैक्टर, ग्लॉस्टर और जेडएस ईवी जैसी कारों को बेचा जाता है।
जीप इंडिया

अमेरिकी कार कंपनी जीप की ओर से भी भारत में अपनी कारों की कीमत को बढ़ाया जाएगा। जनवरी में इसकी घोषणा कंपनी की ओर से की जा सकती है। मॉडल और वैरिएंट के आधार पर कंपनी की कारों में दो से चार फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी भार में कम्पास, मेरिडियन, ग्रैंड चेरोकी और रैंगलर जैसी दमदार एसयूवी शामिल हैं।
ह्यूंदै

सिट्रॉएन

कंपनी की ओर से भी दिसंबर में ही इसकी जानकारी दे दी गई थी कि कंपनी जनवरी 2023 में कारों की कीमत में बढ़ोतरी करेगी। जानकारी के मुताबिक कंपनी डेढ़ से दो फीसदी के बीच कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है।
मर्सिडीज बेंज

लग्जरी कारों की कीमतें भी नए साल में बढ़ रही हैं। मर्सिडीज की ओर से भी करीब पांच फीसदी तक कीमतें बढ़ाई जाएंगी। कंपनी की ओर से जनवरी में इसका एलान किया जा सकता है। इनपुट लागत में लगातार बढ़ोतरी और लॉजिस्टिक लागत में इजाफे के कारण सभी कार कंपनियों की ओर से कीमत बढ़ाई जा रही हैं।
ऑडी

ऑडी की ओर से भी नए साल में कारें 1.7 फीसदी महंगी हो जाएंगी। कंपनी जल्द ही इसकी घोषणा करेगी।
किया मोटर्स

किया की ओर से भारत में कारों की कीमतों को बढ़ाया जाएगा। जनवरी में करीब 50 हजार रुपये तक कीमतों में बढ़ सकते हैं।
रेनो मोटर्स

फ्रेंच कार कंपनी रेनो भी जनवरी में अपनी कारों को महंगा कर देगी। अन्य कंपनियों के जैसे ही रेनो भी जनवरी में कभी-भी कीमतों में बढ़ोतरी का एलान कर सकती है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा
Advertisement