Deepika Padukone भी बनना चाहती हैं मां, एक्ट्रेस ने इस बारे में कही बड़ी बात
admin
Updated At: 06 Jan 2024 at 12:29 AM
बॉलीवुड के चमकते सितारों में Deepika Padukone और रणवीर सिंह का भी नाम शामिल है. यह जोड़ी स्क्रीन पर तो बहुत फेमस हुई लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर भी सवालों के घेरे में रहती है. दीपिका और रणबीर को साथ देखने पर सबसे पहला सवाल यही आता है कि वह अपने परिवार की प्लानिंग काम करेंगे? कब वह पेरेंट्स बनेंगे? इस पर Deepika Padukone ने चुप्पी थोड़ी है. 6 साल बाद उन्होंने कहा है कि वह भी मां बनना चाहते हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में मिडिया ने सवाल किया की एक्ट्रेस अपनी आगे की प्लानिंग के बारे में क्या कहती हैं और वह अब अपने परिवार को आगे बढ़ाएंगी. दीपिका से सवाल किया गया की क्या उन्हें भी मां बनना है, इसके जवाब में Deepika Padukone ने कहा, ‘बिल्कुल! रणवीर और मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं. हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब हम अपना परिवार शुरू करे.
आने वाली फिल्मों का इंतजार
फैंस को दीपिका की आने वाली फिल्मों का इंतजार है. एक्टर्स ऋतिक के साथ फाइटर में दिखाई देने वाली हैं, जो 25 जनवरी को रिलीज होगी. इसके अलावा Deepika Padukone ‘कल्की 2898 एडी’ में प्रभास के साथ देखा जाएगा. इसमें कमल हासन और अमिताभ बच्चन भी हैं.