छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित बैडमिंटन का अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला : लोगों में दिख रही है दीवानगी

admin
Updated At: 23 Sep 2022 at 02:47 PM
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार आयोजित हो रहे बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट को लेकर प्लेयर्स और रायपुरवासियों में खूब दीवानगी देखने को मिल रही है। बैडमिंटन कोर्ट के भीतर खिलाड़ी तो प्वॉइंट स्कोर कर अपना गेम जीतने के लिए जोर लगा ही रहे हैं। वहीं कोर्ट से बाहर दर्शकों के रूप में पहुंचे बैडमिंटन के दीवानों के अंदाज हर शटलकॉक पर रैकेट से पड़ते शॉट के साथ बदलते दिख रहे हैं। यह नजारा राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना में चल रहे मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 में देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन का यह अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर हो रहा है।
[video width="1520" height="832" mp4="https://admin.cgnow.in/wp-content/uploads/2022/09/VID-20220921-WA0031-1.mp4"][/video]
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में खेलों को प्रोत्साहित करने की कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और उनके विशेष प्रयास बैडमिंटन का अंतरराष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारत समेत 12 देशों के बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और अपनी रेटिंग सुधारने की कवायद कर रहे हैं। यहां 20 सितम्बर से शुरू हुए मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 में पहले दो दिन यानी 20 व 21 सितम्बर को क्वॉलीफाईंग मैच हुए। साथ ही 21 सितम्बर को और आज पहली पाली तक मुख्य ड्रा के मैच हुए। वहीं दूसरी पाली में प्री क्वॉर्टर फाइनल के मैच खेले गए। बैडमिंटन के मैच पुरुष एकल, पुरुष युगल, महिला एकल, महिला युगल एवं मिश्रित युगल श्रेणियों में खेले जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि 15 हज़ार अमेरिकी डॉलर तय किया गया है।
*इन देशों से पहुंचे हैं खिलाड़ी :*
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 में भारत के साथ ही श्रीलंका, थाइलैंड, कनाडा, अमेरिका, मालदीव, मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, जापान, युगांडा और जाम्बिया के 550 बैडमिंटन खिलाड़ी प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे हैं।
*इस तरह रहे पहले दिन के परिणाम :*
मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 के मुख्य ड्रा व प्री क्वॉर्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम इस तरह रहे। इसमें मुख्य ड्रा मैच के दौरान पुरुष युगल श्रेणी में कपिल चौधरी और ईशान दुग्गल (भारत) की जोड़ी ने भास्कर चक्रवर्ती और शुभम गुसाईं (भारत) को 21-9 व 21-17 से, सिद्धार्थ एलंगो और टी. हेमा नागेंद्र बाबू (भारत) की जोड़ी ने सतिंदर मलिक और सुमित शर्मा (भारत) को 22-20, 21-13 से, आयुष मखीजा और अजिंक्य पाठक (भारत) की जोड़ी ने कमलुधीन दिलशाद और राजू मोहम्मद रेहान (भारत) को 22-20, 21-17 से, ईशान भटनागर और साई प्रतीक. के. (भारत) की जोड़ी ने वेंकट गौरव प्रसाद और रुद्राक्ष स्वर्णकार (भारत) को 21-17 व 21-10 से, बोक्का नवनीत और रेड्डी बी. सुमीत (भारत) की जोड़ी ने शिशिर द्विवेदी और अस्तित्व काले (भारत) को 21-4, 21-13 से, मंजीत सिंह ख्वैराकपम और डिंग्कू सिंह कोंठौजाम (भारत) की जोड़ी ने थानावथ उदोमसीप्रोनकुल और तनुपत विरियांगकुरा (थाईलैंड) को 21-19 व 21-11 से, गणेश कुमार अरुमुगम और लोकेश विश्वनाथन (भारत) की जोड़ी ने नितिन कुमार और शुभम यादव (भारत) को 21-18, 21-23, 21-12 से पराजित किया।
वहीं महिला एकल श्रेणी के प्री क्वॉर्टर फाइनल मैच में भारत की माल्विका बंसोड़ ने भारत की ही उन्नति हुड्डा को 22-20,21-16 से पराजित कर क्वॉर्टरफाइनल में प्रवेश किया। इधर प्री क्वॉर्टर फाइनल मिश्रित युगल श्रेणी में ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो (भारत) की जोड़ी ने हरिहरन अम्साकरूण और एस.एस.लक्ष्मी प्रियंका सुब्रमण्यम (भारत) को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि आकर्षि कश्यप (भारत) ने दीपशिखा सिंह (भारत) को 21-14,21-15 से हरा कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
*इतनी बड़ी स्पर्धा मुख्यमंत्री के सहयोग से ही संभव हुआ :*
• मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 इंटरनेशनल टूर्नामेंट है, इसमें जो खिलाड़ी विजेता होगा, उसे इंटरनेशनल 4000 प्वॉइंट्स मिलेंगे। यह बैडमिंटन के लिहाज से बहुत बड़ी स्पर्धा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल और सहयोग के कारण ही यह टूर्नामेंट कराने में हम सफल हुए हैं। खेल विभाग से भी इसके लिए पूरा सहयोग व समर्थन मिल रहा है।
*- संजय मिश्रा,* सचिव, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement