औद्योगिक निवेश में छत्तीसगढ़ की बड़ी छलांग: : 2025 में 1.63 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, देशभर में 10 अग्रणी राज्यों में शामिल

Faizan Ashraf
Updated At: 17 Apr 2025 at 08:45 AM
रायपुर, 16 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य ने औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में वर्ष 2025 की शुरुआत में ही नया रिकॉर्ड बना दिया है। प्रोजेक्ट टुडे सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य को इस वर्ष 218 परियोजनाओं के माध्यम से कुल 1.63 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है। यह भारत के कुल निवेश का 3.71% है और इसके चलते छत्तीसगढ़ अब देश के टॉप 10 निवेश प्राप्त करने वाले राज्यों में शामिल हो गया है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के पीछे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का नेतृत्व और उनकी औद्योगिक नीति 2024-30 की प्रभावशीलता है। नई नीति में जहां न्यूनतम सरकारी हस्तक्षेप की बात की गई है, वहीं अधिकतम प्रोत्साहन के तहत सिंगल विंडो पोर्टल 2.0, तेज़ अनुमोदन, और ऑनलाइन सब्सिडी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
मुख्यमंत्री की पहल रंग लाई
मुख्यमंत्री साय ने निवेशकों के साथ सीधे संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में इंवेस्टर्स कनेक्ट समिट आयोजित किए। परिणामस्वरूप देश-विदेश के उद्योगपतियों से रिकॉर्ड निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। विशेष रूप से मुंबई में 6000 करोड़, दिल्ली में 15,184 करोड़ और बेंगलुरु में ऊर्जा क्षेत्र में बड़े निवेश की सहमति मिली।
उद्योगों को खुला निमंत्रण
राज्य की औद्योगिक नीति में फार्मा, एआई, ग्रीन हाइड्रोजन, सेमीकंडक्टर, आईटी और पर्यटन जैसे उभरते क्षेत्रों को विशेष प्रोत्साहन दिया गया है। 30-50% सब्सिडी, 5 से 12 वर्षों तक टैक्स छूट, और ब्याज अनुदान जैसी योजनाओं ने निवेशकों का विश्वास मजबूत किया है। नीति में 1000 से अधिक रोजगार देने वाली इकाइयों के लिए बी-स्पोक पॉलिसी भी लागू की गई है।
रोजगार और तकनीक की नई दिशा
छत्तीसगढ़ ने पहली बार सेमीकंडक्टर, डेटा सेंटर और एआई आधारित उद्योगों में निवेश आकर्षित किया है। नवा रायपुर में राज्य के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट की शुरुआत हो चुकी है। इसके अलावा, नैसकॉम के सहयोग से नवा रायपुर को आईटी हब के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य तेज़ी से चल रहा है।
आर्थिक क्रांति की तैयारी
राज्य में अब तक कुल 4.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है, और सरकार का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में 5 लाख से अधिक रोजगार सृजित करने का है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि “छत्तीसगढ़ अब नक्सल छवि से बाहर निकलकर तेज़ी से औद्योगिक और तकनीकी राज्य के रूप में उभर रहा है।”
छत्तीसगढ़ का औद्योगिक रुख अब पूरे देश के लिए उदाहरण बनता जा रहा है। नवा छत्तीसगढ़, नवा अंजोर की ओर यह रफ्तार, निवेश और नवाचार की दिशा में एक नया युग लेकर आई है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement