होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Deepak baijInterstate bus survisInterstateMadheswar pahadShivlingAI और ChatGPT कार्यशाला हुआ संपन्न।

AI और ChatGPT कार्यशाला : : कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर हाईस्कूल बगिया में विद्यार्थियों ने AI वर्कशॉप से अध्ययन में उपयोग सीख रहे हैं

Featured Image

जशपुर। तकनीकी नवाचार और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए शासकीय हाई स्कूल बगिया में एक दिवसीय "AI और ChatGPT कार्यशाला" का आयोजन किया गया। कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर आयोजित इस कार्यशाला में कांसाबेल विकासखंड के 160 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और आधुनिक तकनीक की बारीकियों को समझा। डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा और जिला शिक्षा अधिकारी पीके भटनागर के मार्गदर्शन में जिले के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी के एक्सपोजर और कैरियर संभावनाओं के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। ट्रेनर वीरेंद्र मिश्रा ने विद्यार्थियों को AI, ChatGPT, Canva के साथ अन्य महत्वपूर्ण एआई टूल्स की जानकारी दी और उनके वास्तविक जीवन में उपयोग पर चर्चा की। अध्ययन में इनका किस प्रकार उपयोग किया जाए और कैसे बेहतर आउटकम प्राप्त हो , इस विषय पर प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को AI के उपयोग, ChatGPT की कार्यप्रणाली, और इसके शैक्षणिक व व्यावसायिक अनुप्रयोगों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षक ने लाइव डेमो के माध्यम से छात्रों को सिखाया कि वे कैसे AI का उपयोग कर अपने अध्ययन और प्रोजेक्ट्स को और अधिक प्रभावी बना सकते हैं। इस कार्यशाला में कांसाबेल विकासखंड के हाई स्कूल बगिया, सेजेस दोकडा, हाई स्कूल चोंगरीबहार और उत्तर माध्यमिक विद्यालय बंदरचुआ के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। ‌बीईओ गोपाल राम ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि नई तकनीकों को हमें सीखना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से तकनीक और एआई की उपयोगिता पर भी बात की। यशस्वी जशपुर के अवनीश पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी विकासखंडों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। अभी तक 1500 से अधिक विद्यार्थी लाभावित हो चुके हैं। विद्यार्थियों के लिए एआई क्लब भी बनाया जा रहा है। कार्यशाला में मैत्री स्कूल की एंटरप्रेन्योरशिप की ओर से उत्कर्ष मिश्रा ,‌बीईओ गोपाल राम, प्रभारी प्राचार्य संजय कश्यप , एबीईओ के के कुंभकार सहित शिक्षक उपस्थित रहे।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें