होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Technologygoogle peyPhone payRssResultAara Bihar

*विकास के नए आयाम गढ़ रहा है कुनकुरी विधानसभा 2023 में लाएगा नई उजियारा*

Featured Image

admin

Updated At: 01 Jan 2023 at 01:36 AM

जशपुर : दिसम्बर का महीने समाप्त हो रहा है वर्ष 2023 के नए सफऱ में चलने को है कांग्रेस सरकार बनने के बाद चार साल हो गए , नए अंदाज नई सोंच लेकर विधायक बने फिर उसे अपनी सार्थकता से उन्होंने जनता की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया, उन्होंने बताया कि विधायक क्या होता, जन सरोकारों के मुद्दे हो या क्षेत्र के लोगों की स्वस्थ की चिंता या बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण की बात हो या किसानों महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में काम करने की बात क्षेत्रीय विधायक यू. डी. मिंज खरे उतरे हैं. इन चार सालों में जनता ने देखा दिन हो या रात, साल के 365 दिन जनता के लिए ही काम करते दिखे और जनता की बीच रहकर एक सक्रिय ऊर्जावान और नई सकारात्मक सोंच के जनप्रतिनिधि के रूप में जहाँ जनता के बीच अपनी छवि बनाई वहीँ सरकार के मुखिया और अपने वरिष्ठ नेताओं का भी दिल जीता जिससे अपने क्षेत्र के विकास के लिए नित नई योजनाओं और काम की बदौलत उन्हें जमीन पर उतारने में कारगर और सफल रहे. शायद इसीलिए किसी शायर ने बहुत पहले ही विधायक यू. डी. मिंज के लिए लिखा गया कि "ज़ब से चला हुँ मंजिले जानिब मैंने मील का पत्थर नहीं देखा " अगर इसी सोंच और सार्थकता के साथ कुनकुरी के विकास की दिशा में अपनी पूरी ऊर्जा के साथ चलते रहे तो भविष्य में कुनकुरी का नाम पुरे प्रदेश में स्थापित होगा अभी तो चार साल और चालीस स्थाई उपलब्धियां ही हैं लेकिन भविष्य में उपलब्धियों की बाढ़ जरूर ला सकते है राज्य के सबसे सक्रिय विधायकों में अपना नाम शुमार करने वाले विधायक जिनके काम करने का तरीका पर अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने भी सराहना की, राज्य में आदिवासी विधायक के रूप में विधानसभा में मुखर होकर विधानसभा प्रश्न पूछने वाले विधायक के रूप में गिनती होती है, सोंच के अनुरूप किसी भी काम को स्वीकृत करने और उसे पूर्ण करने उसी उत्साह से काम करते है जो कि उन्हें बाकी पिछले जनप्रतिनिधियों से बिलकुल अलग करता हैं जो ना धर्म के मार्ग पर ना एक ही सोंच एक विचारधारा को लेकर चलते बल्कि वसुधैव कुटुंबकम की सोंच के आधार पर क्षेत्र की जनता के लिए आगे बढ़कर बेहतर प्रयास करते है उनके लिए कोई भी जाति धर्म, संगठन, व्यक्ति, यहाँ तक की दूसरे पार्टी के नेताओं की सोंच को अंगीकार कर उन्हें जनता के विकास में समाहित कर एक दूसरे उड़ान के लिए तैयार कर रहे है, व्यक्ति की सोंच को समृद्ध बनाना भी विधायक यू. डी मिंज बाखूबी जानते है कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज की सार्थक सोंच से कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र की जनता को उपलब्धियाँ मिल रही हैं. कृषि, उद्यानिकी, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली, सिंचाई, सोलर मास्क, पेयजल, सड़क के लिए प्राथमिकता के साथ काम हुआ.यू.डी. मिंज कहते भी हैं कि वे जनता की सोंच के अनुरूप उनके हित मे ईमानदारी से काम करता है पिछले 15 साल के काम की तूलना हमारी चार साल के सरकार के काम से जनता खुद तुलना कर सकती है कि विकास कितना हुआ है *चार साल की उपलब्धि* कृषि महाविद्यालय,उद्यानिकी महाविद्यालय,किसानों को समृद्ध करने 61 बाड़ी का विकास, किसानों को बीज उपलब्ध कराना,कुनकुरी में संकल्प शिक्षण संस्थान का खोला जहाँ के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा 2021 के मेरिट में जगह बनाई,क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़कें कुनकुरी-तपकरा-लवाकेरा, लुड़ेग-तपकरा-लवाकेरा, लवाकेरा-कोतबा-लैलूंगा, चराईडांड-बगीचा, के साथ अनेक महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़को को प्रधानमंत्री सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं लोकनिर्माण विभाग की सड़कें बनवा कर लगभग चार साल में 500 करोड़ से अधिक की सौगात दी है. एडवेंचर टूरिस्म के क्षेत्र में जशपुर को स्थापित करने यहाँ एयर ,वाटर एवं लैंडबेस एक्टिविटी का प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से डेढ़ करोड़ की स्वीकृति कराई.किसानों के खेत में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दो बड़ी परियोजना डाँड़पानी और शेखरपुर की स्वीकृति दिलाई है जिससे निचले क्षेत्रों में 80 हजार हेक्टेयर सिंचाई की सुविधा मिलेगी.पर्यटन केंद्र हनुमान टेकड़ी कुनकुरी, शारदा धाम दुलदुला, कोतेबीरा फरसाबाहर, मयाली डेम कुनकुरी का सौंदर्यीकरण एवं विकास, इको टुरिज्म के लिए 5 करोड़ की स्वीकृति सामाजिक वानिकी से पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा, किसानों की सुविधा के लिए कई नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति कुनकुरी में अपेक्स बैंक खुलने से किसानों को मिली राहत,कुनकुरी विधानसभा के लोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा मरीजों की जाँच परीक्षण एवं मार्गदर्शन, ओस्ट्रोपेथी शिविर का आयोजन किया गया.फरसाबाहर विकासखंड के उपस्वास्थ केंद्र कंदईबाहर और कुनकुरी विकासखंड के उपस्वास्थ केंद्र गोरिया का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन होगा जिसके 152 लाख स्वीकृत किया गया है ! कुनकुरी विधानसभा के 21 गाँव मे सामुदायिक भवन,18 सांस्कृतिक मंच एवं 2 सद्भावना भवन की स्वीकृति, हाईस्कूल के लिए डेढ़ करोड़ की लागत से 5 हाईस्कुल भवन स्वीकृत कराए। ग्रीष्म काल में जिन पंचायतों में पानी की कमी होती है , वहां 16 पानी टैंकर 24 लाख की लागत विधायक निधि से प्रदान किया गया है स्वास्थ्य सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार, कुनकुरी और दुलदुला को तीन एम्बुलेंस की सौगात दी. हाइवे हो रही सड़क दुर्घटना के कारण ट्रामा वेन स्वीकृत कराया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में खराब पड़ी 06 ऐसी एम्बुलेंस और 108 जो कम खर्च में बनकर उपयोग में लाई जा सकती है उनको मरम्मत करने के लिए राशि उपलब्ध कराने की बीड़ा उठाई. विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी के विभिन्न गंभीर रूप से बीमार लगभग 200 लोगो को निःशुल्क उपचार हेतु सहयोग किया ,6 मुक्तिधाम सह शेड निर्माण 24 लाख, क्षेत्र के जरूरत मंद 11 दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए बैटरी चलित एवं सामान्य ट्राईसाईकिल भी उपलब्ध कराया है नगर पंचायत कुनकुरी में ग्रीष्म कालीन पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिये 20,ग्रामीण क्षेत्रों में 100 से अधिक बोर हैंडपम्प खनन कराया।जनता के सुविधा के लिए बस स्टैण्ड बन्दरचुंआ में वाटर फ्रीजर लगाया गया है कुनकुरी में स्विमिंग पूल का निर्माण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए एक उन्होंने हॉकी एथलेटिक्स , आर्चरी,शूटिंग एवं तैराकी के लिए कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हेतु सलियाटोली में फीडर सेंटर स्थापित करने का प्रस्तावित है। छत्तीसगढ़ के विधानसभा सदस्य यूडी मिंज के काम करने के तरीके की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई। जशपुर जिले में विभिन्न नवाचार के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है। सभी समाज के लिए 42 सामाजिक भवन ,2करोड़ 94 लाख की लागत से 41 सामुदायिक भवन,सांस्कृतिक मंच 59 एक करोड़ सत्रह लाख,चबूतरा निर्माण 11 लाख, 16 पानी टैंकर 24 लाख, 69 हैण्ड पम्प 79 लाख,19 सोलर हाइमास्क,2 करोड़ 80 लाख लागत से 21 सुगम सड़क, 147 देवगुड़ी,40 सामाजिक भवन की स्वीकृति 2करोड़ 15 लाख,कुनकुरी विधानसभा 5 करोड़ का इको पार्क 6 मुक्तिधाम सह शेड निर्माण 24 लाख, फरसाबाहर, दुलदुला में मितानिन भवन, हनुमान टेकड़ी कुनकुरी का सौंदर्यीकरण कांग्रेस सरकार के 4 साल में मिली उपलब्धियां छोटी मोटी नहीं है इन उपलब्धियों ने बताया की विधायक की मंशा अगर क्षेत्र का विकास है तो विकास होगा ही और उसका करने का अंदाज भी नया होगा *मुख्यमंत्री ने की विकास कार्यों की घोषणा जिसमें अधिकांश काम स्वीकृत हुए काम प्रगति पर* मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा में कुनकुरी ब्लॉक में 54 स्थानों पर देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार के लिए 01 करोड़ 50 लाख रूपए की स्वीकृत सलियाटोली कुनकुरी में बालक-बालिका हेतु नवीन छात्रावास भवन का निर्माण किया जाएगासलियाटोली में बेमताटोली के बीच पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा। ग्राम कुड़ेकेला, ग्राम कुंजारा, ग्राम कलिबा विकासखण्ड कुनकुरी में 33/11 केवी के बिजली सब स्टेशन की स्थापना, गोरिया उप स्वास्थ्य केन्द्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में उन्नयन किया जाएगा। कुनकुरी में 50 बिस्तर का सर्व सुविधायुक्त नवीन अस्पताल भवन का निर्माण किया जाएगा और कुनकुरी अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना, कुनकुरी अस्पताल के लिए सर्व सुविधायुक्त नवीन एम्बूलेंस वाहन प्रदान किया जाएगा, कुनकुरी नगर में नवीन मुक्तिधाम का निर्माण कराया जाएगा। कुनकुरी में हाईटेक बस स्टैण्ड का निर्माण, कुनकुरी नगर के लिए नवीन अग्निशमन वाहन प्रदान किया जाएगा। विकासखण्ड कुनकुरी के हाथी प्रभावित क्षेत्र में सोलर हाई मास्क लाईट,कुनकुरी में फल-सब्जी मंडी की स्थापना,महुआटोली-लोधमा मार्ग में बेजलोरा मार्ग में नवीन पुलिया का निर्माण,नगर पंचायत कुनकुरी में ड्रेनेज सिस्टम नाली एवं सिवरेज प्लॉन्ट स्थापना की घोषणा, कुनकुरी में पत्रकार भवन शामिल है फरसाबहार में 67 स्थानों पर देवगुड़ी के लिए 2 करोड़ रूपए की स्वीकृति पमशाला में हाई स्कूल का हायर सेकंडरी में होगा उन्नयन,फरसाबहार में सहकारी बैंक खोलने की घोषणा। ग्राम कोल्हेनझरिया में पुलिस प्री-एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावास और पुलिस चौकी स्थापना फरसाबहार हाथी प्रभावित क्षेत्र में हाई मास्क लाईट लगाने के निर्देश,तपकरा में खुलेगा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडिया स्कूल। तपकरा में लगेगी नायब तहसीलदार की लिंक कोर्ट, दुलदुला ब्लॉक के 29 स्थानों पर देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार के लिए 75 लाख रूपए की स्वीकृति,ग्राम पतराटोली में उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना, दुलदुला में बस स्टेण्ड,पतराटोली में गोंडवाना भवन का निर्माण, ग्राम कइकछार (चांपाटोली पंचायत) विकासखण्ड दुलदुला में 33/11 केवी के बिजली सब स्टेशन की स्थापना,दुलदुला एवं करडेगा में विद्युत विभाग के जेई (जूनियर इंजीनियर) कार्यालय की स्थापना, दुलदुला में अधिवक्ताओं के लिए बार-रूम का निर्माण,विकासखण्ड दुलदुला के हाथी प्रभावित क्षेत्र में सोलर हाई मास्क लाईट लगाई जाएगी,दुलदुला से सिरींमकेला मार्ग में पुलिया का निर्माण किया जाएगा,डोभ से डांडपानी पहुंच मार्ग पर बांधनाला में पुलिया का निर्माण किया जाएगा, सिमड़ा से बिछीटांगर पहुंच मार्ग में पुलिया का निर्माण किया जाएगा। दुलदुला में मिनी स्टेडियम की स्थापना की घोषणा शामिल है.

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

Featured Image

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Featured Image

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

Featured Image

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Featured Image

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Featured Image

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

Featured Image

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

Featured Image

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

Featured Image

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

Featured Image

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Advertisement