Welcome to the CG Now
Saturday, Mar 29, 2025
बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की जांच शुरू: : बदला मूल्यांकन पैटर्न, इस साल जल्द आएंगे 10वीं-12वीं के नतीजे
Board Exam Evaluation Begins, Results Soonerरायपुर।छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं खत्म होते ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो गया है। इस बार जांच प्रक्रिया में बदलाव किया गया है, जिससे नतीजे जल्दी घोषित किए जाएंगे। प्रदेशभर में कॉपियों की जांच के लिए 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, और इसे 20 से 25 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अनुमान है कि मई के दूसरे सप्ताह तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।दो चरणों में होगी कॉपियों की जांचमूल्यांकन प्रक्रिया को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहला चरण 26 मार्च से 14 अप्रैल तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 4 से 17 अप्रैल तक संपन्न होगा। इस बार मूल्यांकन में किसी तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। 27 ऐसे शिक्षकों को जांच प्रक्रिया से हटा दिया गया है, जिन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगे थे। इनकी सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और मूल्यांकन केंद्रों को भेजी गई है, ताकि उनकी ड्यूटी न लगाई जाए।मई में आएंगे नतीजेबोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 20-25 दिनों के भीतर कॉपियों की जांच पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी और मई के दूसरे सप्ताह तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। इस साल बोर्ड परीक्षा में 5.71 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। मूल्यांकन के लिए पूरे प्रदेश में 36 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा रही है।छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के लिए राहत की बात यह है कि इस साल परीक्षा परिणाम जल्दी घोषित किए जाएंगे, जिससे उन्हें आगे की पढ़ाई या करियर संबंधी फैसले लेने में सुविधा होगी।
Advertisment
जरूर पढ़ें