Welcome to the CG Now
Saturday, Mar 29, 2025
Relwey Station murder : : रेलवे स्टेशन पर सनसनीखेज वारदात – सिरफिरे आशिक ने बाप-बेटी को मारी गोली, फिर खुद को उड़ाया
Relwey Station murder :बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने बाप-बेटी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, फिर खुद को भी गोली मार ली। रेलवे स्टेशन पर अचानक हुई इस फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई, यात्री इधर-उधर भागने लगे। घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।कैसे हुई वारदात?घटना प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 के बीच बने ओवरब्रिज पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 23-24 साल के एक युवक ने पहले 16-17 साल की एक लड़की और उसके पिता को गोली मारी, फिर खुद को भी गोली मार ली। वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है।पुलिस जांच में जुटीएएसपी परिचय कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक और लड़की के बीच क्या संबंध थे और हत्या के पीछे असली वजह क्या थी। शुरुआती जांच में यह मामला एकतरफा प्यार का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को खंगाल रही है।स्टेशन पर मची अफरा-तफरीरेलवे स्टेशन पर अचानक हुई गोलीबारी से मौके पर मौजूद यात्री घबरा गए और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।प्रेम-प्रसंग या रंजिश?फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। यह एकतरफा प्यार की घटना है या किसी अन्य रंजिश का परिणाम, इसकी पुष्टि आगे की जांच में होगी। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
Advertisment
जरूर पढ़ें