आ रहा है महिंद्रा थार का सस्ता मॉडल, मिलेंगे नए रंग, इतनी हो सकती है कीमत

admin
Updated At: 05 Jan 2023 at 03:16 AM
Mahindra (महिंद्रा) अपनी लोकप्रिय एसयवी Thar (थार) का रियर-व्हील ड्राइव वर्जन पेश करने के लिए तैयार है। इसकी अनुमानित शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये है। इस समय थार की कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू होती है जो हाई और लो रिडक्शन गियर के साथ पार्ट-टाइम 4WD वाले डीजल मैनुअल वेरिएंट के लिए है। थार 2WD में कुछ नए कलर ऑप्शन भी मिलेंगे।

न्यू कलर
Mahindra Thar के इस ज्यादा किफायती वर्नज की कुछ यूनिट्स इसके लॉन्च से पहले ही डीलरशिप पर पहुंच चुकी हैं। यह एक चमकदार नई ब्रॉन्ज शेड के साथ देखा गई है जो XUV300 TGDI में देखे गए कलर जैसा दिखता है।

कलर ऑप्शन
इस समय Mahindra Thar को 6 बॉडी पेंट शेड्स में पेश किया जाता है। जिसमें ब्लू, ग्रे, बेज, कॉपर, रेड और ब्लैक कलर शामिल हैं। यह संभव है कि इन सभी रंगों को Tha 2WD वर्जन में भी उपलब्ध कराया जाए, जिसमें नई ब्रॉन्ज कलर एक्सक्लूसिव इसके लिए हो। ये भी हो सकता है की Thar में व्हाइट बॉडी पेंट का ऑप्शन भी हो।

हाल ही में हुई स्पॉट
आनेवाली इस एसयूवी को हाल ही में बिने ढंके हुए स्पॉट किया गया था। यानी इसके लुक और डिजाइन को छिपाने के लिए स्टिकर्स का इस्तेमाल नहीं किया गया था। जिससे एसयूवी की आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले इसके सभी डिटेल्स का खुलासा हो गया।

इंजन स्पेसिफिकेशंस
Thar 2WD में 4-व्हील ड्राइव सिस्टम की कमी है इसलिए यह सिर्फ रियर-व्हील ड्राइव है। थार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा 1.5-लीटर डीजल इंजन वही यूनिट है जो XU300 में दिया गया है। लेकिन अब इसमें AdBlue फ्लूइड का भी इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 3,500 आरपीएम पर 116 बीएचपी और 1,750-2,500 आरपीएम पर 300 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। पावर आउटपुट को लगभग 15 बीएचपी घटाया गया है लेकिन दोनों इंजनों के लिए टॉर्क आउटपुट बराबर है।

गियरबॉक्स
Mahindra 2WD Thar लो-रेंज गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध नहीं होगी, लेकिन एक ऑप्शन के तौर पर मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल (MLD) मिलेगा। इसके हार्डटॉप और सॉफ्ट टॉप दोनों वैरिएंट में उपलब्ध होने की उम्मीद है। यहां यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि Thar 2WD का वजन Thar 4WD से कम होगा। यह इसके छोटे इंजन की वजह से है और इसमें 4WD सिस्टम नहीं मिलता है।

फीचर्स
हाल ही के एक विडियो में नए Thar 2WD वर्जन में होने वाले बदलावों को देखा जा सकता है। इस वर्जन में 4X4 बैजिंग नहीं होगी। इसके अलावा, नए एंट्री-लेवल थार मॉडल लुक्स और फीचर्स के मामले में 4X4 वर्जन के जैसा ही होगा। महिंद्रा ने Thar 2WD के अंदर सेंटर कंसोल में एक ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन और एक लॉक/अनलॉक बटन भी शामिल किया है।

अनुमानित कीमत
महिंद्रा थार 2WD की कीमत लगभग 11-14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। यह आगामी मारुति सुजुकी जिम्नी को टक्कर देगा, जिसे पांच दरवाजों वाले अवतार में 2WD और 4WD विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।

क्या है अलग
हल्के इंजन और 4-व्हील ड्राइव सिस्टम की कमी से इतर बात की जाए तो, थार 2WD की कीमत तय करने में महिंद्रा जिस बात से मदद मिलेगी, वह यह है कि इस एसयूवी में अब टैक्स बेनिफिट्स मिलेंगे। 2-व्हील ड्राइव थार उन लोगों को आकर्षित करेगा जो सिर्फ एक लाइफस्टाइल एसयूवी चाहते हैं, जिसकी सड़क पर दमदार मौजूदगी हो और वे इस एसयूवी को ऑफ-रोडिंग के लिए नहीं लेकर जाना चाहते।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement