मारुति सुजुकी जिम्नी अगले महीने हो सकती है लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत और खूबियां

admin
Updated At: 10 Apr 2023 at 11:14 PM
Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने इस साल जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में 5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी को पेश किया था। नई Maruti Suzuki Jimny (मारुति सुजुकी जिम्नी) को 25,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके ऑनलाइन या कंपनी की अधिकृत नेक्सा डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है। हालांकि मारुति सुजुकी जिम्नी की आधिकारिक लॉन्च की तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ऑफ-रोडर मई 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगी जिसके बाद इसकी बिक्री शुरू होगी।

इंजन और गियरबॉक्स
5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी दो ट्रिम लेवल- जीटा और अल्फा में आएगी। दोनों वैरिएंट बेहतर माइलेज के लिए एक आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन के साथ आएंगे। इसमें 1.5-लीटर K15B 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 6,000rpm पर 103PS का पावर और 4,000rpm पर 134Nm का टार्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होगा। इसमें लो-रेंज गियरबॉक्स के साथ सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो 4×4 ड्राइवट्रेन मिलता है।

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, इस लाइफस्टाइल एसयूवी में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वॉशर के साथ LED हेडलैंप, गनमेटल फिनिश में 15-इंच के अलॉय व्हील, टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील और भी बहुत कुछ मिलता है।

सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से इस एसयूवी में 6 एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। नए जिम्नी 5-डोर का अप्रोच एंगल 36°, डिपार्चर एंगल 50° और ब्रेक-ओवर एंगल 24° है। रग्ड लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस पर आधारित इस SUV का ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm है।

कलर ऑप्शन
जिम्नी 5 सिंगल टोन और 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शन- काइनेटिक येलो + ब्लूश ब्लैक रूफ, सिजलिंग रेड + ब्लूश ब्लैक रूफ, नेक्सा ब्लू, ब्लूश ब्लैक, सिजलिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे और पर्ल आर्कटिक व्हाइट में आएगी।

कीमत
नई जिम्नी 5-डोर एसयूवी ग्रैंड विटारा और फ्रोंक्स के साथ-साथ नेक्सा डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेची जाएगी। एसयूवी को पहले ही 25,000 से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement