मुरुगादास ने अपने ऑफिस बॉय को बना दिया डायरेक्टर, प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सुनाया यह दिलचस्प किस्सा

admin
Updated At: 31 Mar 2023 at 10:50 PM
साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्माता निर्देशक ए आर मुरुगादास की पहचान हिंदी सिनेमा में आमिर खान की फिल्म 'गजनी' को लेकर है। अब ए आर मुरुगादास की बतौर निर्माता फिल्म 'अगस्त 16,1947' अखिल भारतीय स्तर पर 7 अप्रैल 2023 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के निर्देशक एनएस पोनकुमार हैं, जो कभी ए आर मुरुगादास के यहां ऑफिस बॉय थे।फिल्म 'अगस्त 16,1947' की कहानी आजादी मिलने के एक दिन बाद की हालत पर आधारित है। मुंबई में आयोजित इस फिल्म के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ए आर मुरुगादास ने कहा, 'इस फिल्म को हमने तमिल में बनाया था और इसे तमिल में ही रिलीज करना चाह रहे थे। लेकिन जब इस फिल्म को ओम प्रकाश भट्ट ने देखा तो उन्होंने सुझाव दिया कि यह ऐसी फिल्म है,जिसे पूरे देश के दर्शक देखना पसंद करना चाहेंगे। हालांकि पहले मेरा प्लान यह था कि तमिल के बाद इस फिल्म में तेलुगू और हिंदी में बड़े स्टार्स के साथ बनाएंगे, लेकिन ओम प्रकाश भट्ट का सुझाव मुझे अच्छा लगा और हम अब इस फिल्म को तमिल के अलावा डब करके तेलुगू और हिंदी में भी रिलीज कर रहे हैं।' बता दें कि फिल्म के निर्माताओं में से एक ओम प्रकाश भट्ट भी हैं।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब ए आर मुरुगादास से पूछा गया कि क्या वह 'गजनी पार्ट 2' बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं? तो उन्होंने कहा, 'गजनी का दूसरा पार्ट नहीं बन सकता है। लेकिन जल्द ही मैं एक हिंदी फिल्म की प्लानिंग कर रहा हूं।' प्रेस कांफ्रेंस के दौरान 'अकीरा' की भी बात छिड़ी तो मुरुगादौस ने कहा, 'हर फिल्म मेरे लिए एक नई फिल्म की तरह होता है। फिल्म में जो गलतियां होती हैं, उससे सीख लेकर अगली फिल्म में उसे सुधारने की कोशिश करता हूं।'फिल्म 'अगस्त 16,1947' को हिंदी में जयंतीलाल गडा रिलीज कर रहे हैं। 31 मार्च को उनका जन्मदिन भी होता है लिहाजा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केक भी काटा गया। गडा के मुताबिक 'कोई भी फिल्म छोटी या बड़ी नहीं होती है। अभी सिर्फ कंटेंट ही चलता है। मैं एस एस राजामौली को इस बात का क्रेडिट देना चाहता हूं कि उनकी फिल्म 'बाहुबली' से पैन इंडिया रिलीज फिल्मों का सिलसिला शुरू हुआ और यह सफर निरंतर जारी है। हिंदी भाषी दर्शक ये फिल्में इसलिए पसंद कर रहे हैं, क्योंकि उनको अच्छा कंटेंट देखने को मिल रहा है।'फिल्म 'अगस्त 16,1947' के लेखक निर्देशक एनएस पोनकुमार हैं। एनएस पोनकुमार के बारे में ए आर मुरुगादौस ने कहा, 'पोनकुमार पहले हमारे में ऑफिस में काम करते थे। उनके पढ़ने की लगन को देखकर मैंने उन्हें अपना असिस्टेंट बना लिया। कई फिल्में उन्होंने हमारे असिस्ट की। करीब आठ साल पहले वह मेरे पास 'अगस्त 16,1947' की स्क्रिप्ट लेकर आए तो, फिल्म की कहानी मुझे बहुत अच्छी लगी और हमने इस प्रोड्यूस करने का मन बनाया और आज यह फिल्म रिलीज होने वाली है। पोनकुमार में एक बात हमेशा मैंने गौर की, उन्हें हर चीज को सीखने की बड़ी तीव्र इच्छा थी। उनकी मेहनत और लगन ने आज उन्हें यहां तक पहुंचाया है।'
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख
Advertisement