सुशासन तिहार : : राज्य में सुशासन की नई पहल जिले में 8 अप्रैल से ‘सुशासन तिहार-2025’ का होगा शुभारंभ

Faizan Ashraf
Updated At: 07 Apr 2025 at 07:20 AM
A new initiative for good governance in the state: 'Sushasan Tihar-2025' to commence in the district from April 8.
अम्बिकापुर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार शासन द्वारा आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा और शासन-प्रशासन में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘सुशासन तिहार-2025’ आयोजित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने इस महाअभियान की घोषणा करते हुए कहा कि शासन की प्रत्येक इकाई इसमें सक्रिय भूमिका निभाएगी और यह तिहार जनसरोकारों से सीधे जुड़ाव का माध्यम बनेगा।
तीन चरणों में होगा सुशासन तिहार का आयोजन
‘सुशासन तिहार-2025’ का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल 2025 तक ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय कार्यालयों में आम जनता से समस्याओं और शिकायतों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके लिए समाधान पेटी रखी जाएगी, साथ ही ऑनलाइन पोर्टल व कॉमन सर्विस सेंटर की भी मदद ली जाएगी। दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का एक माह के भीतर निराकरण किया जाएगा। तीसरे चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों में समाधान शिविर लगाए जाएंगे, जहां आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी और मौके पर समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा।
प्रभावी मॉनिटरिंग और नवाचार पर जोर
इस अभियान के लिए विशेष पोर्टल तैयार किया जा रहा है जिसमें आवेदन की प्रविष्टि, मॉनिटरिंग और समाधान प्रक्रिया डिजिटल रूप से दर्ज होगी। प्रत्येक आवेदन को एक यूनिक कोड दिया जाएगा और आवेदनकर्ताओं को पावती भी दी जाएगी। जिला कलेक्टरों को नवाचार की छूट दी गई है ताकि स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार तिहार अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके।
प्रशिक्षण और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी
सुशासन तिहार को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचना प्रौद्योगिकी आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही, स्थानीय सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
विकास कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय स्वयं विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे। संबंधित मंत्रीगण और प्रभारी सचिव भी इसी प्रक्रिया को अपनाएंगे। प्रत्येक जिले में समाधान शिविरों के बाद समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री शिविरों के दौरान आमजन, संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। जिससे ‘सुशासन तिहार-2025’ प्रदेश में जनसेवा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगा।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement