*जान हँथेली पर रखकर एन एच 43 में चल रहे हैं लोग, पत्थलगांव में ट्रक के फंसे होने से कई घंटो शहर में बनी रही जाम की हालत, स्कूली बच्चों का चलना मुश्किल*

admin
Updated At: 16 Sep 2022 at 11:42 PM
अम्बिकापुर से जशपुर जानेवाली मार्ग के बीटीआई व पत्थलगांव से जशपुर जाने वाले मार्ग पालीडीह चौक समीप कीचड़ भरी गड्डे में ट्रक फंसे होने सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई । शहर के अंदर जाम से स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी हुई ।
[video width="640" height="352" mp4="https://admin.cgnow.in/storage/2022/09/VID-20220916-WA0044.mp4"][/video]
बता दें कि दलदलनुमा कीचड़ में ट्रको का फंसे होने से आए दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में जाम की स्थिती बनी रहती है । जिससे छोटी गाड़ियों सहित पैदल भी चलना दूभर हो गया है। सड़कों में बने बड़े बड़े गड्ढों का फोटो सोसल मीडिया में आए दिनों वायरल हो रहा है। यहां आने जाने वाले ग्रामीण क्षेत्रों सहित स्कूली बच्चों का चलना मुश्किल साबित हो रहा है। लोग अपनी जान हथेली में लेकर इन रास्तों को पर करने पे मजबूर है।
लोगों का कहना है कि कदम घाट से बीटीआई चौक तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर वार्डवासी और जनता प्रशासन व जन प्रतिनिधियों से गुहार लगा कर थक चुके है। इन मौत रूपी गड्ढों से होते हुए स्कूली बच्चे,दोपहिया वाहन, चारपहिया वाहन समेत लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन जर्जर सड़कों के कारण लगातार दुर्घटनाएं होती रहती है ।पत्थलगांव ,रायगढ़ ,अंबिकापुर, जशपुर के बीचो बीच शहर में प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक एवं यात्री बसें सहित अन्य वाहनों ने अन्य राज्य जाती है।
वही यात्री बसें ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों से होकर अपने स्थान पहुंचने को मजबूर है । जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है ।सड़कों की जर्जर हालात का दंश जशपुर जिले के नागरिक ही नहीं बल्कि रायगढ़ जिले सहित अन्य जिलों के नागरिकों को भी झेलना पड़ रहा है रायगढ़ से पत्थलगांव और पत्थलगांव से हाटी, पत्थलगांव से जशपुर के मार्ग की सड़क इस कदर खस्ताहाल हो चुकी है ।मानो सड़कें नागरिकों को मौत के लिए आमंत्रित कर रही हो।
वही सड़कों की जर्जर हालातों को लेकर लोगों का कहना है कि सुबह से कई बार जाम की स्थिति बनी हुई होती है 10 मिनट या 20 मिनट के लिए जाम खुलने के बाद स्थिति जस की तस बनी होती है ट्रकों के ड्राइवर भूखे, प्यासे रहकर प्रशासन की कारगुजारी का भुगतान भुगतने को मजबूर है । बड़े-बड़े गड्ढों में ट्रक के फंसने के कारण आवागमन बाधित हो रहा है सड़कों की स्थिति का जायजा लेने ना ही कोई ठेकेदार ना ही प्रशासन की कोई टीम आ रही है। शहर में ट्रकों की लंबी लाइनें लगी हुई थी। गाड़ी कीचड़ में फंसने के बाद हैइड्रा व जेसीबी की सहायता से निकलवाया जाता है जिसके कुछ देर बाद स्थिति फिर से जाम की बनी होती है। छत्तीसगढ़ की सड़कों को लोग पूछ रहे हैं खासकर पत्थलगांव की सड़कों से अधिक परेशान हैं।
वाहन चालक हो रहे परेशान –
जाम में फंसे जाम में फंसे ड्राइवरों का कहना है कि छत्तीसगढ़ धनबाद बॉर्डर से लेकर रायगढ़ जिले सहित अन्य जसपुर जिले की सड़कों की जो हालात है उसे शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है सड़क की जो हालात हैं उससे बहुत ही परेशानी हो रही है राष्ट्रीय राजमार्ग - 43 में पत्थलगांव से होकर जब भी जाते हैं जाम की स्थिति मिलती है रास्ता पूरा दलदल में हो चुका है वह आने आती है और कीचड़ में ही दबकर रह जाती है जिन्हें निकालने के लिए कोई संभावना नहीं होती क्रेन बुलाकर गाड़ियों को निकलवाना पड़ता है राशन भी अधिक दामों में मिल रहा है। भूखे मरेंगे क्या? शासन को सड़कों की हालत पर ध्यान देना आवश्यक है।
पत्थलगांव अनुविभागीय अधिकारी आर.एस. लाल ने कहा कि नेशनल हाइवे के निर्माण की वजह से सड़क खोद दिया गया था। बरसात के कारण से सीसी रोड का निर्माण कार्य रुका हुआ था। कार्य रुकने के कारण जगह जगह सड़कों पर गड्ढे हो गए है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियां हो रही है। गड्ढों को भरवाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। अंबिकापुर रोड बिटिआई चौक के समीप गड्ढों को भरने के लिए हाइवा और ट्रक लगाए गए है। मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। ताकि राहगीरों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े।



Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा
Advertisement