ग्रामीण उद्यमिता और डिजिटल सशक्तिकरण महोत्सव बंगाल में होगा,छत्तीसगढ़ से भी महिलाएं होंगी शामिल
admin
Updated At: 14 Feb 2024 at 06:01 PM
रायपुर. डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन पिछले 22 वर्षों से छत्तीसगढ़ समेत भारत के 26 राज्यों में डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है. 2000 सूचना प्रेन्योर केंद्र के माध्यम से ग्रामीण भारत में डिजिटल सशक्तिकरण के साथ- साथ समुदाय के सभी वर्गों को उनका हक अधिकार डिजिटल तकनीक के माध्यम से दिलाने में प्रयासरत है. इस संस्था की ओर से दो दिवसीय महोत्सव ग्रामीण उद्यमिता और डिजिटल सशक्तिकरण महोत्सव (आरईईएफ) का आयोजन 2 और 3 मार्च को विवेकानंद सेवा केंद्र एवं शिशु उद्यान (वीएसएसयू), पश्चिम बंगाल में किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ से भी महिला समूह शामिल होंगे.
संस्था के कौशल सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस महोत्सव का आयोजन ग्रामीण भारत के डिजिटल नवाचार और उद्यमिता को प्रमोट करने के लिए जा रहा है. यह महोत्सव देशभर के उन तमाम सूचना प्रेन्योर को साकारात्मक वातावरण में एकत्र ऐसा मंच प्रदान करेगा, जहां ग्रामीण भारत की विभिन्न आवाजें एक स्थान पर गूंजेगी. संस्था का लक्ष्य सूचना प्रेन्यूर पुरस्कार समारोह, डिजिटल कलाकार पुरस्कार समारोह, देशभर से ग्रामीण डिजिटल नवाचारों का प्रदर्शन, कला कारिगरी हाट, और डिजिटल प्रतिभा, उद्यमिता की उत्कृष्टता और समाज की प्रगति पर केंद्रित होने वाले कार्यशालाओं और संवादों के माध्यम से एक समृद्धि से भरा वातावरण बनाने का है.