चुनाव लड़ना है तो जमा करो पांच महीने का वेतन : कांग्रेस पार्षदों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का फरमान
admin
Updated At 12 Jan 2025 at 12:34 PM
महाकुंभ 2025 : आस्था का अनोखा अंतहीन आख्यान… जिसके हैं कई आकर्षण
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने अपने पार्षदों के लिए एक फरमान जारी किया है। फरमान के मुताबिक, कांग्रेस पार्षदों को PCC में पांच माह का वेतन जमा कराना होगा। PCC ने सभी कांग्रेस पार्षदों को राशि जमा कराने के लिए पत्र जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्षदों को अगले चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी करने से पहले पांच महीने की तनख्वाह जमा करानी होगी। यह मनमोहन सिंह कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार तय हुआ था। राशि जमा कराने के बाद ही फिर चुनाव लड़ सकेंगे कांग्रेस के पार्षद।
आज युवाओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी, जानेंगे विकसित भारत का रोड मैप
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डाॅ. मनमोहन सिंह कमेटी के निर्णय का हवाला देते हुए आदेश में लिखा है कि पार्टी संगठन की आर्थिक मजबूती के लिए गठित डाॅ. मनमोहन सिंह कमेटी के अंतर्गत प्रति वर्ष एक माह का वेतन, मानदेय की दर से वर्ष 2019 20 से कुल पांच सत्र की सहयोग राशि जिला कांग्रेस कमेटियों के पास जमा कराया जाना अनिवार्य है. पीसीसी ने जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से कहा है कि डाॅ. मनमोहन सिंह कमेटी के अंतर्गत कुल पांच सत्र का सहयोग राशि जमा कराने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराएं. साथ ही विशेष रूप से ध्यान रखें कि दावेदारी प्रस्तुत करने वर्तमान पार्षदों का सहयोग राशि अनिवार्य रूप से जमा होना चाहिए.
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment