ज्यादा स्पेस वाली बड़ी महिंद्रा थार 5-डोर इस साल नहीं होगी लॉन्च, जानें वजह

admin
Updated At: 27 May 2023 at 09:09 PM
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra (महिंद्रा) ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Thar (थार) 5-डोर एसयूवी को इस साल भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। थार 5-डोर के बारे में यह अहम खुलासा मीडिया रिपोर्ट में हुआ है। कार निर्माता इस समय बेची जा रही थार के मौजूदा मॉडल के बैकलॉग को पूरा करने के लिए अपने उत्पादन में तेजी लाने पर काम कर रहा है।

थार एसयूवी की उत्पादन क्षमता इस समय हर महीने 8,000 यूनिट्स है। कंपनी अब एसयूवी के 5-डोर वर्जन को लॉन्च करने से पहले मौजूदा मॉडल के वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए इसके उत्पादन को बढ़ा कर हर महीने 10,000 यूनिट्स तक ले जाने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 1 मई तक थार की 58,000 ओपन बुकिंग हो चुकी है।

हाल ही में महिंद्रा ने एलान किया कि उसकी थार एसयूवी ने एक लाख बिक्री मील का पत्थर पार कर लिया है। देश में इस एसयूवी को 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से कंपनी ने अब यह उपलब्धि हासिल की है। यह ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के साथ-साथ सिटी ड्राइविंग के लिए कार निर्माता की एक लोकप्रिय पेशकश बन गई है। महिंद्रा थार एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 10.55 रुपये से 16.78 लाख रुपये के बीच है।

Mahindra Thar को 4WD और RWD वर्जन में 3-डोर बॉडी स्टाइल में बेचा जाता है। इसमें ग्राहकों को हार्ड-टॉप, सॉफ्ट-टॉप और कन्वर्टिबल-टॉप फॉर्मेट में से चुनने का विकल्प मिलता है। इसके अलावा यह एसयूवी AX Opt और LX नामक के दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है। जबकि कंपनी अपनी इस लोकप्रिय ऑफ रोडर एसयूवी को 6 कलर ऑप्शंस के साथ पेश करती है। जिसमें एवरेस्ट व्हाइट, एक्वामरीन, ब्लेजिंग ब्रॉन्ज, रेड रेज, नेपोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे जैसे रंग शामिल हैं।

पावरट्रेन की बात करें तो, महिंद्रा थार रेंज 2.0-लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। पेट्रोल यूनिट 150 bhp का पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। 2.2-लीटर डीजल इंजन 130 bhp का पावर और 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन की बात करें तो यह 117 bhp का पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक यूनिट्स शामिल हैं। 1.5 लीटर डीजल यूनिट और 2.2 लीटर डीजल यूनिट खास तौर पर क्रमशः आरडब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी वर्जन के साथ आती हैं।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा
Advertisement