फिल्म हनुमान के मेकर्स ने किया ऐसा काम की, लोग फिल्म मेकर के इस काम की कर रहे सराहना
admin
Updated At: 10 Jan 2024 at 12:12 AM
Hanuman Movie Trailer: राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में पूरा भारत शामिल हो गया है. इसमें फिल्म ‘हनुमान’ के मेकर्स भी शामिल होने एक नेक कदम उठाए हैं. मेगास्टार चिरंजीवी ने फिल्म ‘हनुमान’ के तरफ से बड़ी घोषणा की जिसके अनुसार फिल्म के मेकर्स हर टिकट पर 5 रुपये एक्स्ट्रा ले रहे हैं, जिसे वह राम मंदिर के लिए डोनेट करेंगे. इसके बाद से लोग उनके इस काम की सराहना कर रहे हैं.
‘हनुमान’ का प्री-रिलीज़ इवेंट (Hanuman Movie Trailer) रविवार को हैदराबाद में हुआ. यह फिल्म की पूरी टीम शामिल थी. इस दौरान ही फिल्म के कलाकार और क्रू मेंबर के बीच मेगास्टार चिरंजीवी इस इवेंट में गेस्ट के रूप में यह बड़ी घोषणा की.चिरंजीवी ने कहा की ‘हनुमान टीम को राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर एक जरूरी घोषणा करनी है. उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए अपनी फिल्म के हर टिकट से 5 रुपये दान करने का फैसला किया है. मैं उनकी ओर से इस खबर की घोषणा कर रहा हूं. एक नेक निर्णय लेने के लिए हनुमान की टीम को मेरी हार्दिक बधाई.’ सोशल मीडिया में यह खबर आने के बाद लोग फिल्म मेकर के इस काम की सराहना कर रहे हैं. फिल्म हनुमान 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.