शुभमन पर फिदा हुई यह क्यूट फैन, टिंडर से की मांग, हार्दिक ने पृथ्वी को ट्रॉफी देकर जीता दिल

admin
Updated At: 02 Feb 2023 at 05:58 PM
अहमदाबाद में शुभमन गिल ने तूफानी शतक से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने 63 गेंदों में 126 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में 23 साल के शुभमन ने 12 चौके और सात छक्के लगाए। गिल की इस पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर सिमट गई। भारत ने यह मैच 168 रन से जीता। साथ ही टी20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। यह कप्तान हार्दिक के नेतृत्व में टीम इंडिया की लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत है। मैच में कई दिलचस्प पल भी देखने को मिले। आइए तस्वीरों में मैच के रोमांचक पल देखते हैं।भमन ने 54 गेंदों में ही टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना पहला शतक जड़ा। इसके बाद उनके सेलिब्रेशन के स्टाइल ने फैन्स का दिल जीत लिया। उन्होंने झुककर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने मैच के दौरान एक हाथ से छक्का भी जड़ा। 17वें ओवर में शुभमन ने ब्लेयर टिकनर की गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से एक हाथ से छक्का लगाया।युवा शुभमन की लड़कियों के बीच खूब फैन फॉलोइंग है। इसी बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद एक फैन का पोस्टर खूब वायरल हो रहा है। यह फैन एक प्लेकार्ड के साथ मैदान में पहुंची थी। इस पर लिखा था- टिंडर, शुभमन से मैच करा दो। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।भारतीय पारी के दौरान न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने शानदार डाइविंग कैच पकड़ा। 13वें ओवर में टिकनर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने लेग साइड में शॉट खेला। गेंद मिड ऑन पर गई। वहां खड़े ब्रेसवेल ने दाईं ओर डाइव लगाते हुए हवा में शानदार कैच पकड़ा। हालांकि, डाइव के दौरान गेंद उनके हाथ से छूट गई। गेंद बाउंड्री के बाहर जा रही थी, लेकिन ब्रेसवेल के प्रयास से सिर्फ एक ही रन आया।मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हार्दिक को सीरीज जीत की ट्रॉफी दी गई। ट्रॉफी लेने के बाद हार्दिक सीधे अपने खिलाड़ियों के पास गए। उन्होंने सभी को चौंकाते हुए ट्रॉफी पृथ्वी शॉ को दे दी। दरअसल, कप्तान का ट्रॉफी किसी युवा खिलाड़ियों को सौंपने का ट्रेंड है। हालांकि, पृथ्वी ने सीरीज के दौरान एक भी मैच नहीं खेला था, ऐसे में वह भी चौंक गए। हार्दिक के इस जेस्चर ने दर्शकों का दिल जीत लियाभारतीय टीम टी20 सीरीज में पहला मैच हारकर 1-0 से पिछड़ गई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए बाकी दोनों मैच जीते और सीरीज अपने नाम की। अवॉर्ड सेरेमनी में कप्तान हार्दिक को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया। हालांकि, वह इस सम्मान के लिए अपना नाम सुनकर चौंक गए। दरअसल, हार्दिक ने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन तो किया है, लेकिन कुछ ऐसा नहीं किया जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिले। वह मुस्कुराते हुए अवॉर्ड लेने पहुंचे और जीत का श्रेय अपने खिलाड़ियों को दिया।न्यूजीलैंड की पारी के दौरान सूर्यकुमार ने हवा में उड़ते हुए दो शानदार कैच पकड़े। पहला कैच उन्होंने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही लपका। हार्दिक की गेंद पर फिन एलेन ने शॉट लगाना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर लगकर स्लिप में गई। इस पर सूर्या ने हवा में उछलकर एक बेहतरीन कैच पकड़ा। एलेन तीन रन ही बना सके। इसके बाद तीसरे ओवर में सूर्या ने ग्लेन फिलिप्स का भी कैच स्लिप में पकड़ा। हार्दिक की शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल पर गेंद फिलिप्स के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में पहुंची। सूर्या ने सूझबूझ दिखाते हुए हवा में उछलकर कैच लपका। फिलिप्स दो रन बना सके। मौजूद रहे।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement