कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनने के लिए देने होंगे 10 सवालों के जवाब, नये तरीके से तैयार होगा संगठनात्मक ढांचा
admin
Updated At 07 Jan 2025 at 10:15 PM
ECI ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का किया ऐलान, 5 फरवरी को मतदान; 8 को आएंगे नतीजे
लखनऊ
कांग्रेस ने संगठनात्मक ढांचा तैयार करने के लिए नई रणनीति बनाई है। जिलाध्यक्ष बनने के इच्छुक नेताओं को 10 सवालों के जवाब देने होंगे। इस परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने के बाद सियासी पकड़ का आकलन किया जाएगा। इसके बाद जिलाध्यक्ष की ताजपोशी होगी।
नगर पालिका आरक्षण प्रक्रिया पूरी : देखिए सूची, किस शहर में कौन से वर्ग का होगा पालिकाध्यक्ष
कांग्रेस की प्रदेश व जिला इकाई भंग है। नई कार्यकारिणी गठित करने की कवायद चल रही है। प्रदेश को छह जोन में बांटकर समीक्षा की जा रही है। हर जोन के जिलों के जिलाध्यक्ष व शहर अध्यक्ष के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदकों को बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के समक्ष 10 सवालों के जवाब देने होंगे। जवाब के आधार पर संबंधित व्यक्ति की रैंकिंग होगी।
16 जनवरी 2025 तक BSNL के स्पेशल ऑफर का उठाएं लाभ, एक्स्ट्रा वैलिडिटी और डाटा मुफ्त
दूसरे चरण में इन दोनों के बीच से ही संबंधित जिले व शहर के जातीय समीकरण और स्वीकार्यता के आधार पर जिलाध्यक्ष व शहर अध्यक्ष तय होगा। इसके पीछे रणनीति है कि पार्टी में किसी तरह का असंतोष न होने पाए। यह भी कोई आरोप न लगाए कि क्षेत्र में बिना काम किए ही वरिष्ठ नेताओं के बीच पहुंच के आधार पर किसी को जिलाध्यक्ष बना दिया गया।
महापौर आरक्षण : रायपुर में सामान्य महिला, बिलासपुर- भिलाई में OBC, दुर्ग महिला OBC, अंबिकापुर ST के लिए आरक्षित
देने होंगे इन सवालों के जवाब
आवेदकों को संगठन के बारे में जानकारी, पार्टी से जुड़ने का समय, सदस्यता अभियान में हिस्सेदारी, भारत जोड़ो यात्रा में योगदान, यूपी जोड़ो यात्रा में योगदान, पौधरोपण, बीएलए पंजीयन, रक्तदान, विधानसभा घेराव में सक्रियता, अन्य चुनाव में सक्रियता आदि से संबंधित सवालों के जवाब देने होंगे।
कार्यकर्ताओं को सिखाया पंचायत में भागीदारी का सलीका
युवक कांग्रेस मध्य जोन के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे सांसदों एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विभिन्न जिलों से आए युवाओं को पंचायत स्तर पर सियासी भागीदारी निभाने का सलीका सिखाया। बताया कि पंचायत स्तर पर पकड़ मजबूत करके न सिर्फ सियासी कॅरिअर विकसित किया जा सकता है, बल्कि पार्टी को फिर से मुख्य धारा में लाई जा सकती है। बीकेटी में चल रहे शिविर में पहुंचे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ने युवाओं को जनता के हितों के लिए संघर्षशील रहने का संकल्प दिलाया।
सीएम ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि : परिजनों से भी की मुलाकात, नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर उड़ाया था वाहन
आगामी पंचायत चुनाव में युवा कांग्रेसजनों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया। राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर एवं सांसद केएल शर्मा ने भी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान महिलाओं की संगठन में भागीदारी बढ़ाने, उत्पीड़न से जुड़े मुद्दे को सियासी तौर पर उठाने, चलो पंचायत-चलो वार्ड अभियान चलाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, फ्रंटल संगठनों के प्रभारी विश्व विजय सिंह, विनीत कंबोज, दीपक शिवहरे, अंकित तिवारी आदि मौजूद रहे।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment