Year Ender 2022: छत्तीसगढ़ में इस साल सुर्खियों में रहीं ये घटनाएं, पढ़ें सालभर की खट्टी-मीठी यादें

admin
Updated At: 01 Jan 2023 at 12:22 AM
साल 2022 अब विदाई की ओर है. नए साल के आगमन को महज कुछ ही दिन बचे है. ईंयर ईडर के पहले CG NOW आपको छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं से रूबरू करा रहा.
1 छत्तीसगढ़ में 2022 के पहले महीने की शुरुआत छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े किसान आंदोलन से शुरू हुई. इसमें 27 गांव के हजारों किसान अपनी जमीन के मुआवजे और बेहतर पुनर्स्थापना के लिए कई महीनों तक सड़क में बैठे रहे. कई बार पुलिस और किसानों की झड़प हुई. एक बार ये किसान रायपुर एयरपोर्ट के करीब राहुल गांधी से मिलने तक पहुंच गए. किसानों की भीड़ की तस्वीर जमकर वायरल हुई थी.
2. रायपुर में हेलिकॉप्टर क्रैश
12 मई, 2022 को इस साल का सबसे दुखद हादसा हुआ था. इसमें रायपुर एयरपोर्ट में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर में सवार दो पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव की मौत हुई है.
3. 104 घंटे बाद बोरवेल से जिंदा बाहर निकला बच्चा
जून, 2022 महीने में सब्र और कड़ी मेहनत का सुखद परिणाम सामने आया था. जब एक 11 साल का बच्चा राहुल ओपन बोरवेल में गिर गया था. ये जांजगीर चांपा जिले के पिहरीद गांव का मामला है. जब 10 जून को राहुल बोरवेल में गिरा और 104 घंटे तक 60 फीट अंदर बोरवेल में फंसा रहा. एसडीआरएफ एनडीआरएफ और सेना के जवानों ने दिन रात पसीने बहा कर राहुल का रेस्क्यू किया. उस समय की राहुल की पहली तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी.
4. टीएस सिंहदेव के इस्तीफे से मचा था सियासी भूचाल
छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़ी इस साल की सबसे बड़ी खबर कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव से जुड़ी है. 16 जुलाई को प्रदेशभर में हड़कंप मच गया जब टीएस सिंहदेव पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायत विभाग कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को सौंप दिया.
5. छत्तीगढ़ बना गोमूत्र की खरीदी करने वाला देश का पहला राज्य
साल 2022 में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्योहार हरेली पशुपालकों के लिए सबसे खास रहा. प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में गोबर खरीदी के बाद 28 जुलाई को गोमूत्र की खरीदी शुरू कर दी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले 5 लीटर गोमूत्र बेचकर 20 रुपए कमाए. सरकार ने आत्मनिर्भर गौठानों से चार 4 रुपए प्रति लीटर से गोमूत्र खरीदी शुरू कर दी.
6. रायपुर में साल की सबसे बड़ी सियासी बैठक
सियासी और सांस्कृतिक तौर पर देखें तो 10 सितंबर रायपुर में इस साल का सबसे बड़ी बैठक हुई. यह बैठक आरएसएस समन्वय समिति की थी. इसमें मोहन भागवत और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए थे. माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की वापसी को सारी रणनीति इसी बैठक में निर्धारित की गई. इसके बाद पूरे प्रदेश में बीजेपी एक्टिव हो गई.
7. कोरोना के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच
कोरोना काल के बाद छत्तीसगढ़ में पहला बड़ा अयोजन रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल और फाइनल मैच रायपुर में खेला गया. इसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जैसे सचिन तेंदुलकर, जोंटी रोड्स, ब्रायन लारा, युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए.
8. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा विवाद
19 सितंबर, 2022 को बिलासपुर हाईकोर्ट द्वारा 58 प्रतिशत आरक्षण रद्द करने के फैसले की वजह से सबसे बड़ा विवाद सामने आया. इसके बाद आदिवासी समाज ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. लगातार 2 महीने तक आदिवासियों ने आंदोलन किया. तब सरकार ने विधानसभा का विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर राज्य में 76 प्रतिशत तक आरक्षण बढ़ा दिया लेकिन इस विधेयक पर राज्यपाल ने मंजूरी नहीं दी. इसलिए अभी तक इस मामले में सियासी टकराव जारी है.
9. टॉपर बच्चों को कराई गई हेलीकॉप्टर राइड
छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपरों का आसमान में उड़ने का सपना पूरा हुआ. सरकार ने 8 अक्टूबर को 119 बच्चों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद रायपुर हेलीपेड में बच्चों को हेलीकॉप्टर राइड करवाई गई.
10. ईडी एक्शन से पूरे प्रदेश में हड़कंप
छत्तीसगढ़ में 11 अक्टूबर से ईडी की कार्रवाई शुरू हुई. राज्य में कोयला ट्रांसपोर्ट परमिट में गड़बड़ी और अवैध लेवी के मामले में ईडी ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें एक सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई और मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ सस्पेंड अफसर सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है.
11. दुनियाभर में गूंजा हसदेव अरण्य का मुद्दा
इस साल हसदेव अरण्य में सबसे लंबा आंदोलन चला है. ये मामला देश विदेश में गूंजा. सरकार ने हसदेव अरण्य वनक्षेत्र में कोयले खदानों खोलने के लिए दी गई स्वीकृति ग्रामीण आदिवासियों ने विरोध किया. इसके समर्थन में देशभर से पर्यावरण प्रेमी जुड़ गए. तब मुख्यमंत्री ने भी इसकी स्वीकृति रद्द करने के निर्देश दिए. सरगुजा जिले के हरिहरपुर में 2 मार्च से शुरू हुआ रहा आंदोलन.
12 हरियाणा के विधायक पहुंचे रायपुर :
10 जून राज्यसभा चुनाव को लेकर वोटिंग होनी थी. हरियाणा में ऑल इंडिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी के महासचिव अजय माकन को उम्मीदवार बनाया. माकन को उम्मीद्वार बनाने के बाद कॉन्ग्रेस हाईकमान को क्रॉस वोटिंग के डर सता रहा था. इसलिए कांग्रेस हाईकमान के आदेश पर हरियाणा के विधायकों को फ्लाइट से छत्तीसगढ़ भेजा गया. जहां उन्हें राजधानी रायपुर के एक निजी रिसोर्ट पर ठहराया गया था.बावजूद इसके माकन राज्यसभा चुनाव हार गए.
13 झारखंड में सियासी संकट के बीच रायपुर पहुंचे विधायक :
झारखंड में सत्ता संकट के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के विधायकों रायपुर की शरण ली. झारखंड में सत्ता को बचाने के लिए गठबंधन के 32 विधायक रायपुर पहुंचे और उन्हें नवा रायपुर स्थित निजी रिसोर्ट में रखा गया था. इस दौरान झारखंड में सत्ता बचाने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मदद की.
14 भाजपा में भारी बदलाव :
इस साल भारतीय जनता पार्टी में भारी बदलाव देखने को मिला. प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश प्रभारी बदलने के बाद भाजपा के 13 जिलों के भी अध्यक्ष बदले गए. सबसे पहले भाजपा में 9 अगस्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बदलाव हुआ. विष्णु देव साय की जगह बिलासपुर सांसद अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. उसके बाद 17 अगस्त धरमलाल कौशिक को नेता प्रतिपक्ष से हटाकर नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया. इसके 1 महीने बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को हटाकर ओम माथुर को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी गई.
15कांग्रेस में बदलाव :
भारतीय जनता पार्टी में बदलाव के बाद इस साल छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी बड़ा बदलाव हुआ. 2017 से छत्तीसगढ़ के प्रभारी रहे पीएल पुनिया को हटाकर कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया. कुमारी शैलजा हरियाणा के सीनियर लीडर हैं. वहीं केंद्र सरकार में मंत्री भीरह चुकी हैं. हाईकमान ने कुमारी शैलजा को मिशन 2023 के लिए प्रभारी बनाया है.
16 मोहन भागवत का दौरा :
चुनाव नजदीक आते ही इस साल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ में ज्यादा फोकस किए हुए है. सिंतबर में RSS से जुड़े 36 संगठनों के समन्वय समिति बैठक रायपुर में आयोजित की गई. इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन के कई बड़े पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. 14 और 15 नवंबर को फिर मोहन भागवत दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आए. जशपुर पहुंचकर उन्होंने अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.उनके इस छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई थी.
17 केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा :
इस साल छत्तीसगढ़ में लगातार केंद्रीय मंत्रियों का दौरा जारी रहा. प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं का किस तरह से क्रियान्वयन किया जा रहा है ये जानने समय समय पर केंद्रीय मंत्री अलग अलग जिलों का दौरा करते रहे.इस साल छत्तीसगढ़ में 9 केंद्रीय मंत्रियों ने 10 आकांक्षी जिलों का दौरा किया और केंद्रीय योजनाओं को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला
18उपचुनाव में कांग्रेस की जीत :
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने उपचुनाव में अपना इतिहास रचा. इस साल भानुप्रताप उपचुनाव में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की. अब तक 4 साल में हुए सभी उपचुनाव में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया और पांचवां उपचुनाव भी जीता. इस चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने जीत दर्ज की, और भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 21000 वोटों से हराया.
19 जोगी का जाति मामला गरमाया :
छत्तीसगढ़ की सियासत में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी के खिलाफ मुंगेली में एफआईआर दर्ज हुई. ऋचा जोगी के ऊपर अवैध रूप से अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनवाने और उसके उपयोग करने पर मुंगेली के सिटी कोतवाली थाने में शिकायत की गई.ऋचा जोगी ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर जोगेरिया होने की बात कही.
20 आरक्षण पर सियासत :
छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा छाया रहा. 19 सितम्बर को हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के 2012 से प्रदेश में लागू 58 प्रतिशत आरक्षण को असंवैधानिक करार दिया. हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर सर्वसम्मति से आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 पारित किया गया. जिसमें 76 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान रखा गया. जिनमें 32% आरक्षण अनुसूचित जनजाति वर्ग, 13% अनुसूचित जाति वर्ग, 27% अन्य पिछड़ा वर्ग और 4% ईडब्ल्यूएस के लिए प्रावधान रखा. विधानसभा में पारित बिल को तत्काल राजभवन भेजा गया. हालांकि राज्यपाल ने आरक्षण संशोधन विधेयक पर विधिक सलाह लेने की बात कहते हुए हस्ताक्षर नहीं किया .आरक्षण बिल पर हो रही लेटलतीफी के कारण छत्तीसगढ़ की सियासत में आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है.
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement